सिरोही. जिले के माउंट आबू में साधु संतों ने वन विभाग के कर्मचारियों और डीएफओ पर मारपीट का आरोप लगाया है. संतों ने इसको लेकर एसडीएम रविंद्र गोस्वामी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई को मांग की. आबूराम संत सेवा मंडल के महात्माओं ने कहा की डीएफओ के कर्मचारी आए दिन संतों को परेशान कर रहे हैं. साधु संतों की कुटिया जला देते हैं. जिसको लेकर संत समाज में भारी आक्रोश है.
जानकारी के अनुसार अरावली पर्वत शृंखलाओं में बसे माउंट आबू को देवभूमि माना जाता है. कई ऋषि मुनि ने यहां तपस्या की और आज भी हजारों साधुओं पहाड़ों में तपस्या करते हैं. पर अब इन साधुओं को वन विभाग के अधिकारी लगातार परेशान कर रहे हैं. शनिवार को वन विभाग के डीएफओ कर्मचारी देलवाड़ा के पीछे पहाड़ियों पर स्थित अंगनेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और जंगल में कचरा डालने की बात को लेकर मारपीट की. इसमें बीच-बचाव करने आए साधुओं के साथ भी हाथापाई हुई.
पढ़ेंः राजगढ़ SHO आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, DGP ने जांच के लिए ADG को चूरू भेजा
वहीं डीएफओ बालाजी ने पूरे मामले को लेकर माउंट आबू थाने में साधु संतों और अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. उधर घटना को लेकर संत समाज में आक्रोश फैल गया. जिसके बाद रविवार को आबूराज संत समाज के पदाधिकारी माउंट आबू पहुंचे और घटना को लेकर एसडीएम रविंद्र गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही कार्रवाई की मांग की. संतों ने कहा की अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा. वहीं पूरे मामले में दोनों पक्षों की ओर से मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.