सिरोही. जिले में मंगलवार दोपहर से आबूरोड और माउंट आबू सहित अन्य हिस्सों में बारिश जारी है. बारिश के बाद सड़कों पर पानी जमा हो गई है, तो वहीं झरना में भी अच्छी पानी की आवक हुई है. बता दें कि जिले में इस बार औसत से भी कम बारिश हुई है जिससे लोग चिंतित हैं.
जानकारी के अनुसार सिरोही जिले में इस बार औसत से भी कम बारिश हुई है जिससे लोगों की चिंताएं बढ़ी हुई है. पिछले कई दिनों से जिले में उमस और गर्मी का दौर जारी था जिससे मंगलवार को लोगों को राहत मिली. बता दें कि मंगलवार दोपहर हुई आबूरोड, माउंट आबू सहित अन्य सभी जगह बारिश के बाद लोगों को राहत मिली और उमस से निजात मिली. वहीं बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
पढे़ं- अजमेर: बारिश के बाद शहर के लोगों को गर्मी से मिली राहत
बता दें कि बारिश के बाद प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के पहाड़ बादलों की ओट से घिरे हुए हैं. वहीं जमीन पर उतरे बादल के बीच पर्यटक अपने आप को आनंदित महसूस कर रहे हैं. पर्यटक इस मौसम का जमकर मजा उठा रहे हैं.