सिरोही. गुजरात की राजकोट पुलिस ने एक सप्ताह पहले अवैश शराब से भरे दो ट्रक पकड़े थे. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. बाकी आरोपी फरार थे. आरोपियों की तलाश में गुजरात पुलिस शुक्रवार को सिरोही के स्वरूपगंज पहुंची. जहां उसने दो आरोपियों को दबोच लिया. लेकिन एक आरोपी कार लेकर फरार हो गया.
गुजरात पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार से फरार हुए आरोपी का पीछा किया. आबूरोड सदर थाने के तलहटी इलाके में पुलिस और तस्कर का आमना-सामना हुआ. जहां आरोपी पर पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी तस्कर पर फायरिंग की लेकिन आरोपी फरार हो गया. फायरिंग में उसकी कार का एक शीशा भी टूट गया.
आबूरोड सदर थाना इलाके के तलहटी स्थित मॉर्डन इन्सुलेटर के सामने यह वारदात हुई. शुक्रवार शाम को गोलियों की आवाज से दहशत का माहौल हो गया.
पढ़ें- मौत की live तस्वीर: कोटा के सरस डेयरी प्लांट में सिलेंडर फटा...सिक्योरिटी गार्ड की हुई मौत
मौके से गुजरात पुलिस सदर थाने पहुंची. उधर फायरिंग के बाद जिले में राजस्थान पुलिस ने नाकेबंदी कर दी. गुजरात पुलिस ने राजकोट में हरियाणा निवासी सुखविंद्र को पकड़ा था, जिसको लेकर राजकोट पुलिस सिरोही पहुंची थी. पुलिस ने स्वरूपगंज टोल नाके के पास से हरियाणा निवासी रविन्द्र और विजय को पकड़ा है.
जानकारी में सामने आया कि इन तस्करों ने गुजरात में एक महीने में 40 से ज्यादा ट्रक अवैध शराब पहुंचाई है. राजकोट गुजरात की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एक सप्ताह पहले शराब से भरे दो ट्रक पकड़े थे. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. इस मामले में राजकोट पुलिस पीएसआई राकेश भाई के नेतृत्व में आबूरोड पहुंची थी. इस दौरान पकड़े गए आरोपी की निशानदेही स्वरुपगंज क्षेत्र से दो आरोपियों गुजरात पुलिस ने दबोच लिया.
मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस आबूरोड पहुंची. जहां सदर थाना इलाके के तलहटी स्थित मॉर्डन फैक्ट्री के सामने से गुजर रही कार को पकड़े गए आरोपी ने तस्दीक किया तो राजकोट पुलिस ने आरोपी माधूसिंह की कार के सामने फोर्च्यूनर लगा दी. पुलिस ने माधूसिंह को सरेंडर करने के लिए ललकारा. लेकिन तस्कर ने गाड़ी को बैक कर यू-टर्न ले लिया और पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया.
बचाव में राजकोट पुलिस ने कार पर फायरिंग कर दी. जिसमें कार का शीशा टूट गया. तस्कर माधूसिंह मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जिलेभर में आरोपी की तलाश में नाकेबंदी करवाई. अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है.
उधर, राजकोट एयरपोर्ट थाने के पीएसआई राकेश ने आबूरोड सदर थाने में शराब तस्कर उदयपुर निवासी माधूसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. राजकोट पुलिस ने मामले हरियाणा निवासी विजय और रविन्द्र नाम के युवकों को पकड़ा है. जिनसे पूछताछ जारी है.