सिरोही. देशभर में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर राज्यसभा चुनावों की गर्मी भी बढ़ती जा रही है. गुजरात में राज्यसभा चुनाव 19 मई को होने वाले है. पिछले कुछ दिनों में गुजरात कांग्रेस के तीन विधायकों ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था. जिसके बाद गुजरात में राज्यसभा चुनाव दिलचस्प हो गए.
राजस्थान सरकार की ओर से सात दिनों के लिए सीमा सील करने का आदेश आने के बाद गुजरात से सटी सीमा को भी राजस्थान पुलिस ने सील कर दिया है. वहीं राजस्थान रिसोर्ट में रुके हुए विधायक की गाड़ी आज दोपहर को गुजरात के कोटेश्वर होकर राजस्थान के जांबुडी की ओर जा रही थी.
तब राजस्थान पुलिस ने अहमदाबाद के विधायक की गाड़ी को वापस लौटा दिया. कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉर्डर को सील करने का निर्णय राज्यसभा चुनावों के चलते लिया गया हो. गुजरात में चुनाव से पूर्व ही तीन विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा को अपना समर्थन दिया है.
पढ़ें: राज्यसभा चुनावों को लेकर बढ़ गई गहलोत की धड़कन, अब अपने ही विधायकों की कर रहे बाड़ेबंदी
जिसके बाद 23 विधायकों को राजस्थान के आबूरोड पास जांबुडी रिसोर्ट में रोका गया. गुजरात कांग्रेस के 23 विधायक पिछले 5 दिनों से रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं. बुधवार को राजस्थान सरकार ने कोविड़-19 को लेकर राज्य की सीमाएं सील कर दी हैं.
वहीं राजस्थान कांग्रेस के विधायकों को भी राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर रिसोर्ट में ठहराया गया है. राज्यसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी विधायकों की बाड़ेबंदी की तैयारी कर ली है. प्रदेश के कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को शिव विलास रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया है. वहीं, बाड़ेबंदी में माकपा और बीटीपी के विधायक मौजूद नहीं हैं.