सिरोही. जिले में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा. इस बीच सिरोही, शिवगंज, आबूरोड, माउंट आबू, रेवदर, मंडार, जावाल सहित जिलेभर रिमझिम होती रही. वहीं, शिवगंज की बात की जाए तो वहां पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 131 मिमी (5 इंच से ज्यादा) बारिश दर्ज की गई. इस बारिश से कई बांध के कई पानी छलक गए तो कई नदियां उफान पर आ गई है.
बता दें कि इस बारिश के बाद जिले के चनार, वासा, वालोरिया एवं कादंबरी बांध ओवरफ्लो हो गए है. इस बीच कई लोग बांध के ओवरफ्लो को देखने पहुंच गए. वहीं, नदियों में भी पानी की अच्छी आवक हुई है, जिसके चलते नदियां उफान पर है. रोहिड़ा नदी में तो पानी की आवक होने से करीब 6 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है.
पढ़ें-अजमेर: बारिश के मौसम में निखरी आनासागर झील की खूबसूरती...
वहीं, जिले की सबसे बड़ी नदी बनास में भी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उधर, पिंडवाड़ा के पेशुआ नदी में पानी के उफान के चलते भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, जावाल, आबूरोड, सिरोही सहित कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिस पर प्रशासन का अब तक कोई ध्यान है. इस बारिश के बाद प्रशासन के दावों की भी पोल खुलती नजर आ रही है.
पढ़ें- लगातार बारिश के बाद राजस्थान का 'शिमला' ओवरफ्लो
जिले में बीते 24 घंटों में बारिश की बात करें तो शिवगंज में सबसे अधिक 131 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, आबूरोड में 28 मिमी, माउंट आबू में 44 मिमी, सिरोही में 24 मिमी, पिंडवाड़ा में 74 मिमी और रेवदर में 29 मिमी बारिश दर्ज की गई है. लगातार हो रही बारिश के बाद कई बांध छलक गए है तो बाकी बचे बांधों में पानी की तेज आवक हो रही है. साथ ही जिले के सबसे बड़े वेस्ट बनास बांध में भी 12 फीट पानी दर्ज किया गया है.