सिरोही. जिले के आबूरोड में शुक्रवार को हुई मामूली बारिश ने नगर पालिका के दावों की पोल खोलकर रख दी. कुछ देर हुई हल्की बारिश में ही नालों का पानी बहकर सड़कों पर आ गया. बारिश के पानी के साथ ही नगर पालिका के दावे तैरते नजर आए. अक्सर मानसून से पहले नगर पालिका प्रशासन अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने की बात कहता है. लेकिन हर बार की तरह पहली बारिश में ही इन दावों की हकीकत सामने आ जाती है.
हल्की बारिश के बाद ही आबूरोड बस स्टैंड, पुलिस थाने के बाहर और शहर के बाजारों में बारिश का पानी भर गया. नालियों की सफाई नहीं होने पर कूड़ा करकट भी सड़कों पर तैरता नजर आया. आबूरोड मंडल अध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन को लगातार इस समस्या के बारे में अवगत कराते रहे हैं. लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि आबूरोड में भाजपा का बोर्ड है. जिसके बाद कांग्रेसी पार्षदों ने निगम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
पढ़ें: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, दोपहर बाद हुई बारिश से कई जगह जलभराव की स्थिति
पार्षद जेपी सिंह ने कहा कि बारिश के पानी के साथ ही गंदगी भी सड़कों पर जमा हो गई है. जिससे मौसमी बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में एक तरफ कोरोना का कहर लगातार जारी है तो दूसरी तरफ मौसमी बीमारियों का खतरा आमजन पर बना हुआ है.
उन्होंने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द नालों की सफाई करवानी चाहिए. अक्सर ऐसे मौकों पर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करती रहती हैं. लेकिन ये तस्वीर कभी नहीं बदलती है. आमजन को बारिश के सीजन में लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है.