सिरोही. जिले के आबूरोड अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मृतक महिला के परिजनों अस्पताल के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं. परिजन लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई और आर्थिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं. महिला का प्रसव रेवदर में हुआ था जहां से महिला की कंडिशन गंभीर होने पर उसे आबूरोड अस्पताल रेफर किया गया था.
पढ़ें: भाजपा के घोषणा पत्र में वसुंधरा तो कांग्रेस में पायलट की फोटो गायब...खाचरियावास ने कही ये बात
जानकारी के अनुसार रेवदर की पालड़ी निवासी सीता को परिजन प्रसव के लिए रेवदर राजकीय अस्पताल गए. जहां एक नर्स और एक सफाई कर्मचारी ने गर्भवती महिला का प्रसव करवाया. लेकिन प्रसव के बाद महिला का अत्यधिक खून बहने के चलते महिला की हालात गंभीर हो गई. जिसके चलते उसे आबूरोड राजकीय अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. आबूरोड में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.
वहीं महिला की मौत के बाद परिजनों और समाज के लोग धरने पर बैठ गए और उन्होंने शव उठाने से इनकार कर दिया. परिजन और समाज के लोग अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. मौके पर विधायक जगसीराम कोली, यूआईटी सचिव कुशल कोठारी, डॉ. एमएल हिंडोनिया सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. परिजन रेवदर अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई और आर्थिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पुलिस का जाप्ता भी मौके पर मौजूद है, सभी लोग परिजनों को समझाकर धरना खत्म करवाने की कोशिश कर रहे हैं.