सिरोही. जिले के आबूरोड़ सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोमवार देर रात जबरन अगवा किए गए युवक को बदमाशों से छुड़वा लिया. साथ ही वारदात में शामिल अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस की जांच में सामने आया है कि लेने-देने के किसी मामले में युवक का अपहरण किया गया था.
जानकारी के अनुसार अभय कमांड सेंटर जोधपुर से आबूरोड सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि मॉडर्न फैक्ट्री के सामने स्थित एक होटल से चार-पांच बदमाश एक युवक को जबरन जीप में डालकर अपने साथ ले गए. इसपर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में अगवा कर ले कर गए युवक के भाई से जानकारी ली. जानकारी में सामने आएगी सिरोही निवासी अब्दुल बासित जो मॉडर्न फैक्ट्री में काम करता था. उसका जीप में सवार कुछ बदमाशों ने अपहरण कर अपने साथ ले गए.
ये पढ़ेंः सिरोही: नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
जानकारी के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी. उधर अपहरण के बाद बदमाशों ने अगवा किए गए युवक के भाई से फोन कर 70 हजार रुपए की मांग की. पुलिस फोन नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस कर बारदात के 7 घंटे के भीतर बदमाश और अगवा किये गए युवक तक पहुंच गई. पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वारदात में शामिल आरोपी साबरकांठा जिला, गुजरात के बताए जा रहे है. जिन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है.