सिरोही. जिले की सरूपगंज पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दूध के मिनी ट्रक की आड़ में राजस्थान से गुजरात जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की 209 पेटियां बरामद की (Police recovered 209 liquor boxes in Sirohi) है. सरूपगंज थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि नितोड़ा के आस-पास नाकेबंदी की थी, इसी दौरान ईसरा की तरफ से अमूल दूध लिखा एक मिनी ट्रक सरूपगंज की तरफ आ रहा था. सरूपगंज पुलिस को देख ट्रक ड्राइवर नाकेबंदी पहले ही ट्रक खड़ा करके फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब थी. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को सीज करके थाने ले आए.
पढ़ें: 62 लाख रुपए की अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा, करीब 806 पेटियां बरामद, एक गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि ट्रक में अग्रेंजी शराब ब्रांड की अलग-अलग ब्रांड की करीब 209 पेटीयां बरामद की गई. बरामद हुई शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस मिनी ट्रक के नम्बर के आधार से आरोपियों तंक पहुचंने की तलाशी कर रही है. बताया जा रहा है कि राजस्थान निर्मित शराब राजस्थान से गुजरात जा रही थी तभी नितोड़ा के समीप इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.