सिरोही. जिले के जिला मुख्यालय पर सारणेश्वर रोड स्थित एक होटल पर पांच युवकों ने सिरोही पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल तरुण मीणा और उसके साथी के मारपीट की गई. साथ ही जाति सूचक शब्दों से अपमानित भी किया. वहीं कांस्टेबल और उसके दोस्त ने कोतवाली थाने में नामजद युवको के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
बता दें कि आबूरोड के मूंगथला निवासी कांस्टेबल तरुण मीणा जो अभी सिरोही पुलिस लाइन में तैनात है. सिरोही कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई की वह और उनके दोस्त हूकमाराम और सुमेरसिंह से मिलने सारणेश्वर रोड स्थित एक होटल गए थे. वहां पर सुमेर सिंह के साथ राजेंद्र सिंह जाखोड़ा और हरदयाल सिंह अंगोर और उसके अन्य तीन साथियों ने मारपीट की.
पढ़ेंः सिरोहीः पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा...प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर की थी युवती की हत्या
सुमेर सिंह ने बताया की मारपीट करने वाले युवकों ने उससे उसकी जाति पूछी साथ ही यह भी पूछा कि कहा काम करते हो. जिस पर उसने बताया कि नगर पालिका में कार्य करते है. इतना सुनते ही आरोपी राजेंद्र सिंह और उसके साथियों ने कहा की नगरपालिका का कर्मचारी होकर हमारी बराबरी करता है और हमारे सामने बैठता है. यह कहते ही उन्होने मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ेंः सिरोहीः शिवगंज नगरपालिका की अध्यक्ष कंचन सोलंकी दोबारा निलंबित
मारपीट के दौरान ही राजेंद्रसिंह जाखोड़ा ने कांस्टेबल से पूछा तू कौन है. इसपर कांस्टेबल ने बताया की वह कांस्टेबल है और अपना नाम और जाति बताई. इतने में अपना रुतबा और अपनी राजनैतिक रसूकात बताते हुए युवकों ने कांस्टेबल के साथ भी मारपीट की और जातिसूचक शब्दों से अपमान किया. कांस्टेबल और उसके दोस्त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.