ETV Bharat / state

सिरोही में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, 2 आरोपी हुए गिरफ्तार - अवैध शराब मामला सिरोही

सिरोही में रविवार को पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब पकड़ी है. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से 186 पेटी शराब की बरामद की गई है. जिसकी कुल कीमत अनुमानित 18 लाख रुपए आंकी जा रही है.

राजस्थान न्यूज, sirohi news
पुलिस ने अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 8:34 PM IST

सिरोही. जिले में पुलिस की ओर से लगातार शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. जिले की मंडार पुलिस ने फिर एक ट्रक को पकड़ा है. जिसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी. ये शराब अमूल दूध के ट्रक की आड़ मे ले जाई जा रही थी. पुलिस ने मौके से 186 पेटी शराब की बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार मंडार थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब गुजरात ले जाई जा रही है. जिस पर एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर मंडार थाना पुलिस ने नाकेबंदी करवाई. ये नाकेबंदी थानाधिकारी भवरलाल चौधरी के नेतृत्व मे की गई.

वहीं, नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक आते दिखा जिस पर अमूल दूध लिखा हुआ था. उसे रखवाया और संदेह होने पर गहन तलाशी की गई. इस दौरान तलाशी में ट्रक के अंदर एक बॉक्स बना रखा था, जिसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी. पुलिस ने शराब को जब्त किया और मोके से दो आरोपियों को पकड़ा. शराब की गिनती के दौरान ट्रक से 186 पेटी शराब मिली जिसकी अनुमानित कीमत 18 लाख रुपए आंकी जा रही है.

पढ़ें- सिरोही में जमकर बरसे बदरा, सड़कें पानी से लबालब

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ये शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी. पकडे गए आरोपियों मे घेवरचन्द विश्नोई निवासी उमरलाई जिला बाड़मेर और पुखराज विश्नोई सांचोर जिला जालोर है, जिनसे पुलिस गहनता पूछताछ कर रही है.

सिरोही. जिले में पुलिस की ओर से लगातार शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. जिले की मंडार पुलिस ने फिर एक ट्रक को पकड़ा है. जिसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी. ये शराब अमूल दूध के ट्रक की आड़ मे ले जाई जा रही थी. पुलिस ने मौके से 186 पेटी शराब की बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार मंडार थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब गुजरात ले जाई जा रही है. जिस पर एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर मंडार थाना पुलिस ने नाकेबंदी करवाई. ये नाकेबंदी थानाधिकारी भवरलाल चौधरी के नेतृत्व मे की गई.

वहीं, नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक आते दिखा जिस पर अमूल दूध लिखा हुआ था. उसे रखवाया और संदेह होने पर गहन तलाशी की गई. इस दौरान तलाशी में ट्रक के अंदर एक बॉक्स बना रखा था, जिसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी. पुलिस ने शराब को जब्त किया और मोके से दो आरोपियों को पकड़ा. शराब की गिनती के दौरान ट्रक से 186 पेटी शराब मिली जिसकी अनुमानित कीमत 18 लाख रुपए आंकी जा रही है.

पढ़ें- सिरोही में जमकर बरसे बदरा, सड़कें पानी से लबालब

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ये शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी. पकडे गए आरोपियों मे घेवरचन्द विश्नोई निवासी उमरलाई जिला बाड़मेर और पुखराज विश्नोई सांचोर जिला जालोर है, जिनसे पुलिस गहनता पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.