सिरोही. जिले के आबूरोड रीको पुलिस ने मावल चौकी पर रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरे ट्रक को पकड़ा. ट्रक से हरियाणा निर्मित 20 लाख की शराब बरामद की गई. वही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. बता दें पुलिस की ओर से लगातार अभियान चला कर शराब तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब भरकर गुजरात ले जाई जा रही है. जिसपर एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर रीको थानाधिकारी राणसिंह के नेतृत्व में मावल चौकी पर नाकेबंदी की गई और एक ट्रक को रुकवाया. ट्रक की तलाशी में घी के डिब्बे मिले. जब उनकी तलाशी ली तो उनमें शराब भरी हुई थी.
पढ़ें- सिरोही के गायत्री मंदिर में चोरी, दान पात्र के नगदी और माता के श्रृंगार के जेवरात पर किया हाथ साफ
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शराब की गिनती की तो मौके से पुलिस को 180 पेटी शराब मिली. वहीं शराब की कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई. पकड़े गए तस्करों की पहचान चूरू निवासी अशोक कुमार और दिनेश कुमार के रुप में हुई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.