सिरोही. जिले के आबूरोड में बुधवार को जोधपुर से बेंगलुरु जा रही ट्रेन के एक कोच में अचानक कम्पन महसूस हुई. इसके बाद कोच में बैठें यात्रियों में दहशत फैल गई. यात्रियों ने कोच को बदलने की मांग को लेकर आबूरोड रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया.
स्टेशन पर किया हंगामा : यात्रियों के अनुसार जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस जोधपुर से रवाना हुई थी. ट्रेन के कोच-2 में बैठें यात्रियों ने कोच के हिलने की शिकायत मारवाड़ में रेलवे प्रशासन को दी. उनका आरोप है कि रानी और फालना स्टेशन गुजर जाने के बाद भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. ट्रेन के आबूरोड पहुंचने पर यात्रियों ने जोरदार हंगामा किया और रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इसपर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया. मौके पर तकनीकी टीम और अधिकारी को भी बुलाया गया. करीब 10 मिनट तक हुई जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
पढ़ें. Odisha Train Tragedy : बालासोर ट्रेन हादसे के तीन दिन बाद नेपाल दंपति को मिला बेटा वापस
लिखित आश्वासन के बाद माने : कोच तकनीकी अधिकारी प्रकाशचंद ने बताया कि कोच के व्हील में हल्की सैलिंग थी, जिससे कोई खतरे जैसी बात नहीं है. कोच को फिट सर्टिफिकेट देने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि यात्रियों की ओर से पहिया हिलने की शिकायत मिलने ओर रेलवे प्रशासन ने आबूरोड स्टेशन पर उसकी जांच की गई. यात्रियों को लिखित में आश्वासन दिया गया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया है. गौरतलब है ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद यात्रियों में भी खौफ है. ऐसे में यात्री सतर्कता बरत रहे हैं.