ETV Bharat / state

Ruckus at Abu Road Station : जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन में कम्पन से सहमे यात्री, कोच बदलने की मांग पर हंगामा

जोधपुर से रवाना हुई जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस के एक कोच में कम्पन के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. आबूरोड स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने ट्रेन से निकलकर जमकर हंगामा किया. पुलिस और टेक्निकल टीम की जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

Jodhpur Bangalore Express coach started Shaking
Jodhpur Bangalore Express train started Shaking
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 6:59 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 7:10 PM IST

एक्सप्रेस ट्रेन में कम्पन से सहमे यात्री

सिरोही. जिले के आबूरोड में बुधवार को जोधपुर से बेंगलुरु जा रही ट्रेन के एक कोच में अचानक कम्पन महसूस हुई. इसके बाद कोच में बैठें यात्रियों में दहशत फैल गई. यात्रियों ने कोच को बदलने की मांग को लेकर आबूरोड रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया.

स्टेशन पर किया हंगामा : यात्रियों के अनुसार जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस जोधपुर से रवाना हुई थी. ट्रेन के कोच-2 में बैठें यात्रियों ने कोच के हिलने की शिकायत मारवाड़ में रेलवे प्रशासन को दी. उनका आरोप है कि रानी और फालना स्टेशन गुजर जाने के बाद भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. ट्रेन के आबूरोड पहुंचने पर यात्रियों ने जोरदार हंगामा किया और रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इसपर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया. मौके पर तकनीकी टीम और अधिकारी को भी बुलाया गया. करीब 10 मिनट तक हुई जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

पढ़ें. Odisha Train Tragedy : बालासोर ट्रेन हादसे के तीन दिन बाद नेपाल दंपति को मिला बेटा वापस

लिखित आश्वासन के बाद माने : कोच तकनीकी अधिकारी प्रकाशचंद ने बताया कि कोच के व्हील में हल्की सैलिंग थी, जिससे कोई खतरे जैसी बात नहीं है. कोच को फिट सर्टिफिकेट देने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि यात्रियों की ओर से पहिया हिलने की शिकायत मिलने ओर रेलवे प्रशासन ने आबूरोड स्टेशन पर उसकी जांच की गई. यात्रियों को लिखित में आश्वासन दिया गया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया है. गौरतलब है ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद यात्रियों में भी खौफ है. ऐसे में यात्री सतर्कता बरत रहे हैं.

एक्सप्रेस ट्रेन में कम्पन से सहमे यात्री

सिरोही. जिले के आबूरोड में बुधवार को जोधपुर से बेंगलुरु जा रही ट्रेन के एक कोच में अचानक कम्पन महसूस हुई. इसके बाद कोच में बैठें यात्रियों में दहशत फैल गई. यात्रियों ने कोच को बदलने की मांग को लेकर आबूरोड रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया.

स्टेशन पर किया हंगामा : यात्रियों के अनुसार जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस जोधपुर से रवाना हुई थी. ट्रेन के कोच-2 में बैठें यात्रियों ने कोच के हिलने की शिकायत मारवाड़ में रेलवे प्रशासन को दी. उनका आरोप है कि रानी और फालना स्टेशन गुजर जाने के बाद भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. ट्रेन के आबूरोड पहुंचने पर यात्रियों ने जोरदार हंगामा किया और रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इसपर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया. मौके पर तकनीकी टीम और अधिकारी को भी बुलाया गया. करीब 10 मिनट तक हुई जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

पढ़ें. Odisha Train Tragedy : बालासोर ट्रेन हादसे के तीन दिन बाद नेपाल दंपति को मिला बेटा वापस

लिखित आश्वासन के बाद माने : कोच तकनीकी अधिकारी प्रकाशचंद ने बताया कि कोच के व्हील में हल्की सैलिंग थी, जिससे कोई खतरे जैसी बात नहीं है. कोच को फिट सर्टिफिकेट देने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि यात्रियों की ओर से पहिया हिलने की शिकायत मिलने ओर रेलवे प्रशासन ने आबूरोड स्टेशन पर उसकी जांच की गई. यात्रियों को लिखित में आश्वासन दिया गया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया है. गौरतलब है ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद यात्रियों में भी खौफ है. ऐसे में यात्री सतर्कता बरत रहे हैं.

Last Updated : Jun 7, 2023, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.