सिरोही. राजस्थान का कश्मीर कहा जाने वाला माउंट आबू यूं तो अपनी खूबसूरती के लिए पहचाना जाता है. यहां की खूबसूरती फिजाएं लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती हैं, क्योंकि यहां की वादियां और मौसम लोगों की पहली पसंद है. इससे अलग हटकर माउंट आबू के वन्यजीव भी इन दिनों लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हुए नजर आ रहे हैं और इन वन्यजीवों का मूवमेंट शहर के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है.
बात की जाए भालू या फिर पैंथर की तो अमूमन यह अब देखने को मिल रहे हैं. वहीं, रविवार शाम को एक पैंथर कुम्हारवाड़ा में आ गया. पहले तो पैंथर ने एक गाय का शिकार किया, फिर एक चट्टान पर जाकर बैठ गया. जैसे ही पैंथर के आने की सूचना लोगों को मिली तो शहर के लोग और पर्यटक पैंथर का मूवमेंट देखने के लिए पहुंचने लगे. जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के एवं पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और भीड़ को मौके से हटाया.
यह भी पढ़ें : जयपुर: बघेरे के हमले से गाय बुरी तरह जख्मी, ग्रामीणों में दहशत
गनीमत रही के पैंथर ने मौके पर मौजूद भीड़ पर हमला नहीं किया, नहीं तो लोगों की जान को खतरा हो सकता था. फिलहाल वन विभाग की टीम पैंथर पर नजर बनाए हुए है.