ETV Bharat / state

सिरोही के कैरोठ में शावकों के साथ आया पैंथर, हमले में 3 लोग घायल

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:53 AM IST

सिरोही के कैरोठ गांव में मंगलवार शाम को मोदी क्रेशर पर पैंथर 2 शावकों के साथ आ गया. पैंथर ने एक मजदूर के बच्चे पर झपट्टा मारा. बचाने दौड़े मजदूर पर भी पैंथर ने पलट कर हमला कर दिया. हमले में 3 लोग घायल हुए. जिनको उपचार के लिए अस्पताल लाया गया.

Panther attack sirohi karoth, पैंथर हमला सिरोही कैरोठ
सिरोही में पैंथर हमला

नीमकाथाना (सीकर). सिरोही के पास कैरोठ गांव में मंगलवार शाम को एक मादा पैंथर दो शावकों के साथ खनन क्षेत्र में घुस आया. यहां काम करने वाले मजदूरों ने पैंथर के बच्चे को पकड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान पैंथर ने हमला कर दिया. पैंथर के हमले में क्रेशर पर काम करने वाला मानसिंह और उसका बेटा पंकज घायल हो गया. शौर करने पर पैंथर भाग गया.

सिरोही में पैंथर हमला

इस दौरान सामने से आ रहे सूंडाराम पर भी झपटा मारा, जिससे उसको मामूली खरोंच आई हैं. पैंथर व दो शावकों की सूचना पर लोग जुट गए. पैंथर खदानों में छिपा है. सूचना पर उदयपुरवाटी रेंजर रणवीर सिंह कार्मिकों के साथ मौके पर पहुंचे. रात होने पर खदान के पास रोशनी की व्यवस्था की गई. वन अधिकारी पैंथर और शावकों की तलाश कर रहे हैं. आबादी के पास पैंथर आने और हमला करने से लोगों में दहशत है. वन अधिकारियों ने नीमकाथाना और श्रीमाधोपुर वन विभाग से भी मदद मांगी है.

पढ़ें- कोटा: रेलवे लेगा 5 घंटे का मेगा ब्लॉक, सात ट्रेनें निरस्त

कैरोठ के अलावा अजीतगढ़ में भी लोगों ने पैंथर को देखा. पहाड़ी पर बैठे पैंथर की युवकों ने फोटो भी ली. वन क्षेत्र छोड़कर पैंथर आबादी का रुख कर रहे हैं. इससे लोगों में भी दहशत है.

नीमकाथाना (सीकर). सिरोही के पास कैरोठ गांव में मंगलवार शाम को एक मादा पैंथर दो शावकों के साथ खनन क्षेत्र में घुस आया. यहां काम करने वाले मजदूरों ने पैंथर के बच्चे को पकड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान पैंथर ने हमला कर दिया. पैंथर के हमले में क्रेशर पर काम करने वाला मानसिंह और उसका बेटा पंकज घायल हो गया. शौर करने पर पैंथर भाग गया.

सिरोही में पैंथर हमला

इस दौरान सामने से आ रहे सूंडाराम पर भी झपटा मारा, जिससे उसको मामूली खरोंच आई हैं. पैंथर व दो शावकों की सूचना पर लोग जुट गए. पैंथर खदानों में छिपा है. सूचना पर उदयपुरवाटी रेंजर रणवीर सिंह कार्मिकों के साथ मौके पर पहुंचे. रात होने पर खदान के पास रोशनी की व्यवस्था की गई. वन अधिकारी पैंथर और शावकों की तलाश कर रहे हैं. आबादी के पास पैंथर आने और हमला करने से लोगों में दहशत है. वन अधिकारियों ने नीमकाथाना और श्रीमाधोपुर वन विभाग से भी मदद मांगी है.

पढ़ें- कोटा: रेलवे लेगा 5 घंटे का मेगा ब्लॉक, सात ट्रेनें निरस्त

कैरोठ के अलावा अजीतगढ़ में भी लोगों ने पैंथर को देखा. पहाड़ी पर बैठे पैंथर की युवकों ने फोटो भी ली. वन क्षेत्र छोड़कर पैंथर आबादी का रुख कर रहे हैं. इससे लोगों में भी दहशत है.

Intro:नीमकाथाना(सीकर).
सिरोही के कैरोठ गांव में मंगलवार शाम को मोदी क्रेशर पर पैंथर 2 शावकों के साथ आ गया. पैंथर ने एक मजदूर के बच्चे पर झपट्टा मारा. बचाने दौड़े मजदूर पर भी पैंथर ने पलट कर हमला कर दिया. भागते पैंथर ने दूसरे मजदूर पर भी झपट्टा मारा. पैंथर के हमले में 3 लोग घायल हुए. इनको उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. वन अधिकारी व ग्रामीण देर रात तक पैंथर व शावकों की तलाश करते रहे.Body:नीमकाथाना में सिरोही के पास कैरोट गांव में मंगलवार शाम को एक मादा पैंथर दो शावकों के साथ खनन क्षेत्र में घुस आया। यहां काम करने वाले मजदूरों ने पैंथर के बच्चे को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान पैंथर ने हमला कर दिया। पैंथर के हमले में क्रेशर पर काम करने वाला मानसिंह व उसका बेटा पंकज घायल हो गया। शौर करने पर पैंथर भाग गया। इस दौरान सामने से आ रहे सूंडाराम पर भी झपटा मारा। उसके मामूली खरोंच आई। पैंथर व दो शावकों की सूचना पर लोग जुट गए। पैंथर खदानों में छिपा है। सूचना पर उदयपुरवाटी रेंजर रणवीर सिंह कार्मिकों के साथ मौके पर पहुंचे। रात होने पर खदान के पास रोशनी की व्यवस्था की गई। वन अधिकारी पैंथर व शावकों की तलाश कर रहे हैं। आबादी के पास पैंथर आने व हमला करने से लोगों में दहशत है। वन अधिकारियों ने नीमकाथाना व श्रीमाधोपुर वन विभाग से भी मदद मांगी है।Conclusion:कैरोठ के अलावा अजीतगढ़ में भी लोगों ने पैंथर को देखा. पहाड़ी पर बैठे पैंथर की युवकों ने फोटो भी ली. वन क्षेत्र छोड़कर पैंथर आबादी का रुख कर रहे हैं. इससे लोगों में भी दहशत है.

बाइट 1-पंकज, पैंथर के हमले में घायल बच्चा
बाइट 2-मानसिंह, पैंथर के हमले में घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.