सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में गणका में नदी में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को धोखे से बुलाकर शुक्रवार को तलवार, लाठी और अन्य धारदार हथियार से हमला किया. इस हमले में एक की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुची और घटना के बारे में जानकारी ली. जानकारी के अनुसार अनिता पत्नी जगदीश बावरी निवासी मानपुर ने आबूरोड सदर थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी भारती जो गनका निवासी देवियां बावरी के पास थी, उसे ले जाने के लिए उसको फोन करके ऋषिकेश के पास नदी में बुलाया. जिसपर वह खुद और उसके परिवार के लोग नदी में पहुंचे. नदी में पहुचते ही वहां पहले से खड़े दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार, लाठी और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया.
पढ़ें- समर्थन मूल्य पर तत्काल खरीद शुरू करे प्रदेश सरकारः वसुंधरा राजे
हमले में शांति, ताराराम, बसंती, हेमा, अनिता और समाराम बावरी घायल हो गए. वहीं, उपचार के दौरान शांति बावरी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थानाधिकारी आनन्द कुमार अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. थानाधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि आपस मे दोनों पक्षो में पुरानी रंजिश है, जिसपर यह हमला किया गया है. हमले के बाद ही पुलिस ने 2 को हिरासत में ले लिया है और अन्य की तलाश जारी है.