सिरोही. जिले में शुक्रवार को 5 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जिनमें दो मामले हैरान करने वाले हैं. शिवगंज के पालडी एम में एक मृत माहिला के सैंपल लिया गया था, जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उधर, पिंडवाडा के भारजा में पीएचसी पर कार्यरत आयुष चिकित्साकर्मी पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है.
पॉजिटिव मिले चिकित्सक को आइसोलेशन में भेजा गया और उनके घर के आसपास कर्फ्यू लगाया गया है. जानकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिनमें पिंडवाडा तहसील में 3 सिरोही और शिवगंज तहसील में एक-एक मामले सामने आए.
पढ़ेंः 3 बीमारियों के बावजूद आरती विजयवर्गीय ने POSITIVE सोच से CORONA को हराया
शिवगंज में एक पालडी एम में मृत माहिला के सैंपल लिए गए थे, जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग और प्रशासन हरकत में आया. मृतका अहमदाबाद से अपने परिजनों के साथ कार में पालडी एमआई थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार में भी लोग शामिल हुए थे.
चिकित्सा विभाग ने परिजनों और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों को चिन्हित कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं इसी प्रकार पिंडवाडा के भारजा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत आयुष चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है.
गौरतलब है की भारजा में पूर्व में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. आयुष चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव होने पर उनके आबूरोड स्थित आकराभट्टा में चिकित्सक विभाग टीम मौके पर पहुंची और आइसोलेशन में शिफ्ट करवाया गया है.
पढ़ेंः वसुंधरा-दुष्यंत लापता पोस्टर सियासत: कांग्रेस ने घेरा तो वसुंधरा के समर्थन में उतरे कटारिया
कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलने पर एसडीएम रविंद्र गोस्वामी, तहसीलदार दिनेश आचार्य, आबूरोड सदर थानाधिकारी आनन्द कुमार मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने प्रभावित इलाके में कर्फ्यू लगाया है. वहीं शुक्रवार को मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव के बाद जिले में आंकड़ा 147 हो गया है.