सिरोही. जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के ढाकेला गांव में पुरानी रंजिश में भतीजे ने चाचा की गला दबाकर (murder in old enmity) हत्या दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, आरोपी भतीजे को हिरासत में लेने बाद उससे पूछताछ की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोहिड़ा थाना क्षेत्र के ढाकेला गांव में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हो गया था. इस दौरान आरोपी शंकरलाल गमेती ने अपने चाचा चांदाराम की गला दबाकर हत्या कर दी. परिजनों ने पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें - Loot Gang Busted : हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार
मामले में रोहिड़ा थाना अधिकारी देवाराम मय जाब्ता ने बताया कि मृतक के बेटे ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद आरोपी शंकरलाल को हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है.