ETV Bharat / state

MOU for internal security studies and research: आंतरिक सुरक्षा अकादमी और सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के बीच हुआ एमओयू - सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय

आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में वैश्विक चुनौतियों के संदर्भ में शिक्षा, प्रशिक्षण और शोध को बढ़ावा देने के लक्ष्य से राज्यपाल कलराज मिश्र की उपस्थिति में बुधवार को आंतरिक सुरक्षा अकादमी और सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, जोधपुर के बीच एमओयू किया गया (MOU for internal security studies and research) है. एमओयू को महत्वपूर्ण बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि इससे देश में आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से सैद्धांतिक के साथ व्यावहारिक प्रयासों को गति मिलेगी.

MOU for internal security studies and research
आंतरिक सुरक्षा अकादमी और सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के बीच हुआ एमओयू
author img

By

Published : May 25, 2022, 5:08 PM IST

सिरोही. राज्यपाल कलराज मिश्र की उपस्थिति में बुधवार को राजभवन में आंतरिक सुरक्षा अकादमी और सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, जोधपुर के मध्य एमओयू (सहमति पत्र पर हस्ताक्षर) किया (MOU for internal security studies and research) गया. यह एमओयू आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में वैश्विक चुनौतियों के संदर्भ में शिक्षा, प्रशिक्षण और शोध को बढ़ावा देने के लिए किया गया है.

राज्यपाल मिश्र ने सीआरपीएफ एवं सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, जोधपुर के मध्य हुए एमओयू को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे देश में आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से सैद्धांतिक के साथ व्यावहारिक प्रयासों को गति मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि सहमति पत्र पर हस्ताक्षर से सीआरपीएफ आंतरिक सुरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत पुलिस विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त शिक्षा और शोध का जमीनी स्तर पर प्रभावी उपयोग कर सकेगा. आंतरिक सुरक्षा अकादमी के निदेशक एवं महानिरीक्षक एमएस शेखावत ने आंतरिक सुरक्षा अकादमी और सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आलोक त्रिपाठी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए.

पढ़ें: जोधपुरः आलोक त्रिपाठी ने सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार संभाला

पार्किंग और सुचारू परिवहन व्यवस्था के दिए निर्देश: राज्यपाल ने निर्देश दिए हैं कि उनके आवागमन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर पर्यटकों को किसी प्रकार की बाधा नहीं आने (Governor directions for traffic and parking in Mount Abu) दें. उन्होंने कहा कि माउंट आबू में यह पर्यटन सीजन है. इस समय पार्किंग और सुचारू परिवहन व्यवस्था सभी स्तरों पर सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से माउंट आबू में प्रभावी व्यवस्थाएं किए जाने और पर्यटकों के लिए और अधिक आधारभूत सुविधाएं विकसित किए जाने के भी निर्देश दिए.

सिरोही. राज्यपाल कलराज मिश्र की उपस्थिति में बुधवार को राजभवन में आंतरिक सुरक्षा अकादमी और सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, जोधपुर के मध्य एमओयू (सहमति पत्र पर हस्ताक्षर) किया (MOU for internal security studies and research) गया. यह एमओयू आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में वैश्विक चुनौतियों के संदर्भ में शिक्षा, प्रशिक्षण और शोध को बढ़ावा देने के लिए किया गया है.

राज्यपाल मिश्र ने सीआरपीएफ एवं सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, जोधपुर के मध्य हुए एमओयू को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे देश में आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से सैद्धांतिक के साथ व्यावहारिक प्रयासों को गति मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि सहमति पत्र पर हस्ताक्षर से सीआरपीएफ आंतरिक सुरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत पुलिस विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त शिक्षा और शोध का जमीनी स्तर पर प्रभावी उपयोग कर सकेगा. आंतरिक सुरक्षा अकादमी के निदेशक एवं महानिरीक्षक एमएस शेखावत ने आंतरिक सुरक्षा अकादमी और सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आलोक त्रिपाठी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए.

पढ़ें: जोधपुरः आलोक त्रिपाठी ने सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार संभाला

पार्किंग और सुचारू परिवहन व्यवस्था के दिए निर्देश: राज्यपाल ने निर्देश दिए हैं कि उनके आवागमन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर पर्यटकों को किसी प्रकार की बाधा नहीं आने (Governor directions for traffic and parking in Mount Abu) दें. उन्होंने कहा कि माउंट आबू में यह पर्यटन सीजन है. इस समय पार्किंग और सुचारू परिवहन व्यवस्था सभी स्तरों पर सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से माउंट आबू में प्रभावी व्यवस्थाएं किए जाने और पर्यटकों के लिए और अधिक आधारभूत सुविधाएं विकसित किए जाने के भी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.