ETV Bharat / state

सिरोही: कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर आधा दर्जन से अधिक दुकान सील

सिरोही के आबूरोड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इस बीच जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद आबूरोड पहुंचे, जंहा उन्होंने कंटेनमेंट जोन में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर आधा दर्जन से अधिक दुकान को सील किया गया.

Sirohi news, violation of Corona Guideline
कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर आधा दर्जन से अधिक दुकान सील
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 10:09 PM IST

सिरोही. जिले में कोरोना अब लगातार पांव पसार रहा है. एक्टिव मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इनमें सबसे ज्यादा जिले के आबूरोड में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इस बीच मंगलवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद आबूरोड पहुंचे, जंहा कन्टेनमेंट जोन में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कोरोना से पीड़ित परिवारों का हालचाल भी जाना और उनसे भी बात की. इस बीच बाजार में आधा दर्जन से अधिक दुकानों को गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर सील किया गया.

जिला कलेक्टर भावती प्रसाद ने काेराेना महामारी के के बढ़ते प्रकोप के बीच यूआईटी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आबूरोड शहर में कोरोना से हो रही गंभीर स्थिति से निपटने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि शहर में निरंतर बढ़ रही कोरोना संक्रमण की संख्या के कारण कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. उन्होंने आने वाले समय में आपातकालीन सेवाओं के लिए पास जारी करने, गुजरात और राजस्थान की बसों को अलग-अलग खड़ी करने, कंटेंटमेंट जोन की सख्ती से निगरानी करने के निर्देश दिए.

बैठक के बाद शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और मानपुर क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं पर एक शराब की दुकान, एक गोदाम, रेलवे स्टेशन पर दाे दुकान सहित आधा दर्जन दुकानों को सील किया गया. इसके बाद कलेक्टर कंटेनमेंट जोन गए, जहां उन्होंने सुरक्षात्मक उपायों को देखा और पुलिस अधिकारियाें को इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- किसान से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार

वहीं उन्होंने वंहा मौजूद कोरोना से पीड़ित लोगों और परिजनों से भी बातचीत कर हालचाल पूछा. साथ ही चिकित्सा विभाग को समय से टेस्ट करने के निर्देश दिए. आबूरोड के आइसाेलेशन सेंटर प्रेम निवास की क्षमता के बाद मानसरोवर परिसर का भी उन्होंने अवलाेकन किया और 80 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इस दौरान एसडीएम अभिषेक सुराणा, टीएडी उपायुक्त सुमन साेनल, सीओ प्रवीण कुमार, तहसीलदार रामस्वरूप जाैहर, शहर थानाधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई, रीको थानाधिकारी राणसिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

सिरोही. जिले में कोरोना अब लगातार पांव पसार रहा है. एक्टिव मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इनमें सबसे ज्यादा जिले के आबूरोड में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इस बीच मंगलवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद आबूरोड पहुंचे, जंहा कन्टेनमेंट जोन में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कोरोना से पीड़ित परिवारों का हालचाल भी जाना और उनसे भी बात की. इस बीच बाजार में आधा दर्जन से अधिक दुकानों को गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर सील किया गया.

जिला कलेक्टर भावती प्रसाद ने काेराेना महामारी के के बढ़ते प्रकोप के बीच यूआईटी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली. जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आबूरोड शहर में कोरोना से हो रही गंभीर स्थिति से निपटने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि शहर में निरंतर बढ़ रही कोरोना संक्रमण की संख्या के कारण कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. उन्होंने आने वाले समय में आपातकालीन सेवाओं के लिए पास जारी करने, गुजरात और राजस्थान की बसों को अलग-अलग खड़ी करने, कंटेंटमेंट जोन की सख्ती से निगरानी करने के निर्देश दिए.

बैठक के बाद शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और मानपुर क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं पर एक शराब की दुकान, एक गोदाम, रेलवे स्टेशन पर दाे दुकान सहित आधा दर्जन दुकानों को सील किया गया. इसके बाद कलेक्टर कंटेनमेंट जोन गए, जहां उन्होंने सुरक्षात्मक उपायों को देखा और पुलिस अधिकारियाें को इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- किसान से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार

वहीं उन्होंने वंहा मौजूद कोरोना से पीड़ित लोगों और परिजनों से भी बातचीत कर हालचाल पूछा. साथ ही चिकित्सा विभाग को समय से टेस्ट करने के निर्देश दिए. आबूरोड के आइसाेलेशन सेंटर प्रेम निवास की क्षमता के बाद मानसरोवर परिसर का भी उन्होंने अवलाेकन किया और 80 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इस दौरान एसडीएम अभिषेक सुराणा, टीएडी उपायुक्त सुमन साेनल, सीओ प्रवीण कुमार, तहसीलदार रामस्वरूप जाैहर, शहर थानाधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई, रीको थानाधिकारी राणसिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.