ETV Bharat / state

सड़क पर पलटा दूध का टैंकर... घड़े-बोतल-ड्रम में भर-भरकर ले गए लोग

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 7:35 PM IST

स्वरुपगंज में दूध से भरा टैंकर पलट गया. बजरंग चौराहे पर दूध से भरा टैंकर जा रहा था. इसी दौरान टायर फटने से टैंकर पलट गया. जिसके बाद सड़क पर दूध की नदी बहने लगी. दूध ले जाने के लिए सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और जो मिला उसमें दूध ले जाने लगे.

people filled milk in vessel, milk tanker overturned
सड़क पर पलटा दूध का टैंकर...

सिरोही. जिले के स्वरुपगंज में दूध से भरा टैंकर पलट गया. सड़क पर दूध बहता देख लोग घरों से बर्तन लेकर दौड़ पड़े. इस दौरान लोगों में दूध लूटने की होड़ मच गई. हादसा टैंकर का टायर फटने की वजह से हुआ. जानकारी के अनुसार, बजरंग चौराहे पर दूध से भरा टैंकर जा रहा था. इसी दौरान टायर फटने से टैंकर पलट गया. जिसके बाद सड़क पर दूध की नदी बहने लगी. दूध ले जाने के लिए सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और जो मिला उसमें दूध ले जाने लगे.

स्वरुपगंज में दूध से भरा टैंकर पलट गया...

घटना की जानकारी मिलने पर पिण्डवाड़ा सीओ किशोरसिंह, थानाधिकारी छगनलाल डांगी मौके पर पहुंचे और भीड़ को मौके से दूर किया. जानकारी के अनुसार, दूध से भरा टैंकर सिरोही की ओर जा रहा था, तभी स्वरुपगंज के बजरंग चौराहे पर टैंकर का टायर फट गया और टैंकर सड़क पर पलट गया.

पढ़ें: जयपुर: निर्माणाधीन इमारत की खुदाई के दौरान ढही दीवार, मलबे में दबे 2 मजदूर

हादसे के बाद मौके पर दूध बहने लगा. आसपास रहने वाले लोगों को जैसे ही दूध बहने की खबर लगी, तो मौके पर पहुंच गए. लोग घड़े, बोतल, ड्रम में भरकर दूध लेकर गए. इस दौरान हजारों लीटर दूध सड़क पर बह गया. हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया, जिसे एम्बुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल भिजवाया.

सिरोही. जिले के स्वरुपगंज में दूध से भरा टैंकर पलट गया. सड़क पर दूध बहता देख लोग घरों से बर्तन लेकर दौड़ पड़े. इस दौरान लोगों में दूध लूटने की होड़ मच गई. हादसा टैंकर का टायर फटने की वजह से हुआ. जानकारी के अनुसार, बजरंग चौराहे पर दूध से भरा टैंकर जा रहा था. इसी दौरान टायर फटने से टैंकर पलट गया. जिसके बाद सड़क पर दूध की नदी बहने लगी. दूध ले जाने के लिए सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और जो मिला उसमें दूध ले जाने लगे.

स्वरुपगंज में दूध से भरा टैंकर पलट गया...

घटना की जानकारी मिलने पर पिण्डवाड़ा सीओ किशोरसिंह, थानाधिकारी छगनलाल डांगी मौके पर पहुंचे और भीड़ को मौके से दूर किया. जानकारी के अनुसार, दूध से भरा टैंकर सिरोही की ओर जा रहा था, तभी स्वरुपगंज के बजरंग चौराहे पर टैंकर का टायर फट गया और टैंकर सड़क पर पलट गया.

पढ़ें: जयपुर: निर्माणाधीन इमारत की खुदाई के दौरान ढही दीवार, मलबे में दबे 2 मजदूर

हादसे के बाद मौके पर दूध बहने लगा. आसपास रहने वाले लोगों को जैसे ही दूध बहने की खबर लगी, तो मौके पर पहुंच गए. लोग घड़े, बोतल, ड्रम में भरकर दूध लेकर गए. इस दौरान हजारों लीटर दूध सड़क पर बह गया. हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया, जिसे एम्बुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल भिजवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.