सिरोही. जनसंख्या स्थायित्व को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की चिकित्सा संस्थानों को स्वास्थ्य विभाग सम्मानित करेगी. इसको लेकर बुधवार को जिले की सभी चिकित्सा संस्थाओं पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य दर्शिका व सांख्यिकी कार्मिकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित की गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में ये प्रशिक्षण मुख्य स्वास्थ्य भवन के सभागार में आयोजित की गई.
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले की सभी चिकित्सा संस्थानों को जनसंख्या स्थायित्व करने के लिए परिवार कल्याण के साधन का उपयोग प्रत्येक योग्य दंपती को करवाना चाहिए. सरकार की ओर से जनसंख्या स्थायित्व को लेकर परिवार कल्याण के स्थाई व अस्थाई साधन उपलब्ध कराए गए हैं. जिले की चिकित्सा संस्थान जो जनसंख्या स्थायित्व में उत्कृष्ट कार्य करती हैं, उनका चयन जिला स्तरीय कमेटी की ओर से किया जाएगा. इसके बाद इसे राज्य स्तर पर भेजा जाएगा. विश्व जनसंख्या दिवस पर उस संस्थान का राज्य स्तर पर सम्मान किया जाएगा.
डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. महेश गौतम ने बताया कि परिवार कल्याण के समस्त घटकों की लक्ष्य प्राप्ति प्रतिशत में वृद्धि के लिए मापदंड तैयार किए गए हैं. इनमें पीपीआयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन, पुरुष नसबंदी और महिला नसबंदी सहित सभी मापदंडों की प्रगति व लक्ष्यों को प्राप्त करने वाली चिकित्सा संस्थाओं को जनसंख्या दिवस पर संस्थाओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा. प्रशिक्षण में आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार, डीपीएम नरेश कुमार, बीपीएम सिरोही मदन लाल, परिवार कल्याण यूनिट से अशोक परमार के साथ स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे.