सिरोही. अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा एक दिवसीय दौरे पर सिरोही जिले के आबूरोड पहुंचे. यहां संस्था के पदाधिकारियों ने बिट्टा का स्वागत किया. इस दौरान बिट्टा ने अफगानिस्तान में तालीबान की ओर से किए जाए रहे मानवता विरोधी कार्यों पर रोष व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जम्मू कश्मीर से धारा 370 नहीं हटाई गई होती तो देश खतरे में होता.
आतंकवाद विरोधी मोर्चा अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि हमने इतिहास में सुना और पढ़ा है कि पहले किस प्रकार से अफगानी, तालिबानी देश में आए थे और मंदिरों को लूटा था. वो वक्त गुजर गया पर जिस प्रकार से अफगानिस्तान में मानवता की हत्या की जा रही है और महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है, वह वापस उस दौर की याद दिलाता है. आज अफगानिस्तान में इंसान एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं. ऐसी स्थिति में भारत ही नहीं पुरे विश्व को एक होना पड़ेगा और मानवता को बचाना पड़ेगा.
पढ़ें: पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस..कहा-मुझे हनी ट्रैप में फंसाया जा सकता है..
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी कि तारीफ करते हुए कहा कि पीएम की स्थिति एकदम साफ है कि वह अपने देश को झुकने नहीं देंगे. देश के सैनिक और लोगों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. देश की सीमाओं पर किसी प्रकार कि सुरक्षा में कमी नहीं आने दी जायेगी. पीएम हमेशा कहते हैं कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं और कोई छेड़ता है तो उसको छोड़ते भी नहीं हैं. पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि दुनिया जानती है पाक आतंकवाद की फैक्ट्री है. भारत सरकार ने सही समय पर जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा लिया नहीं तो देश पर भी खतरा मडराता रहता.
ब्रह्माकुमारीज संस्थान देश और दुनिया में शांति और अमन चैन के लिए दिन रात प्रयास कर रहा है. मैं तो सरकार से भी अनुरोध करूंगा कि हर कोई यहां आए और यहां के राजयोग ध्यान को सीखकर मानवीय मूल्यों के विकास में सहयोगी बनें.