सिरोही. जिले के आबूरोड नगर पालिका चुनावों को लेकर भाजपा ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है. लगातार नेताओं के दौरे हो रहे हैं. सोमवार को महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मुंद्रा आबूरोड के दौरे पर रही और विभिन्न वार्डों में जाकर सघन जनसंपर्क किया. खासकर जहां से महिला उम्मीदवार मैदान में उस वार्ड में जाकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की.
इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अलका मुंद्रा मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि निश्चित रूप से आबूरोड नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड बनेगा. पूर्ववर्ती बोर्ड में भाजपा द्वारा कई विकास के कार्य किए गए है. इन विकास कार्य को लेकर भाजपा इन चुनावों में जनता के बीच जाएगी और जनता से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करेंगे.
अलका मुद्रा में कहा कि पिछले 5 सालों में ड्रेनेज व्यवस्था, सफाई व्यवस्था या सड़क की स्थिति हो सभी में भाजपा के बोर्ड ने विकास के कार्य किए हैं. यही वजह है कि इस बार भी आबूरोड की जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी. अलका मुद्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से आमजन के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है, उसको लेकर भी हम जनता के बीच जाएंगे और जनता से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करेंगे.
पढ़ें- जयपुर: कृषि कानून के विरोध में 8 दिसंबर को बंद रहेंगी फल और सब्जी मंडियां...
चुनाव में आबूरोड नगरपालिका के कई वार्डों में भाजपा के बागी उम्मीदवार भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों को टक्कर दे रहे हैं. जिस पर अलका मुंद्रा ने कहा कि कई बागियों को मना लिया गया है. आने वाले समय में सभी एक साथ अगर भाजपा को जिताएंगे. बड़ा परिवार है सभी को महत्वकांक्षी होती है. ऐसे में सभी को मना कर एकजुट किया जाएगा. इस दौरान जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित, चुनाव सह प्रभारी मनोहर चौधरी, निवर्तमान जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, भाजपा नेता स्वयं उपाध्याय, प्रवीण राठौड़ सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.