सिरोही. माउंट आबू में शरद महोत्सव (Kumar Vishwas In Sharad Mahotsav 2021) के साथ ही कवि सम्मलेन का आयोजन (Poetry convention organized in mount abu) भी पॉलो ग्राउंड में हुआ. जिसमें प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास ने काव्य पाठ किया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही विधायक संयम लोढ़ा मौजूद थे. कुमार विश्वास ने व्यंग कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की स्थिति ऐसी की बीच-बीच में सबको चेक करना पड़ता है कि अपना है या नहीं. संयम लोढ़ा को इसीलिए थोड़े ही सलाहकार बनाया है कि वो उनसे सलाह लेंगे, उन्हें क्या जरूरत है, वो दुनिया को सलाह देते हैं.
यह भी पढ़ें - Mount Abu Sarhad Festival 2021 : माउंट आबू शरद महोत्सव का आगाज, कवियों ने बांधा समा...
कुमार विश्वास ने राजनीति पर कसे व्यंग : प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में शरद महोत्सव का आयोजन (Sharad Mahotsav organized in Mount Abu) किया जा रहा है. पहले दिन रात में कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया. जिसमें देश के जाने माने कवि डॉ. कुमार विश्वास ने आज के राजनैतिक हालात पर (kumar vishwas poetry on politics) जबरदस्त व्यंग कसा. उन्होंने कहा कि आज देश में विचित्र हालात हैं, अगर सरकार के खिलाफ बोल दो तो उनके भक्त देशद्रोही घोषित करने में लग जाएंगे. इस देश की आजादी में सबका योगदान है, सभी लड़े है और सभी ने संघर्ष किया है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भले आदमी
कांग्रेस पर व्यंग करते हुए कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार कम जगह है, हिम्मत मत हारिए और मेहनत करते रहिये. पहले उनकी भी कम जगह सरकार थी, आज ज्यादा जगह है. एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी से कहा था कि देश में 17-18 जगह आपकी सरकार है, कांग्रेस की दो तीन जगह है, वो तो चैन से रहने दो. राजस्थान के मुख्यमंत्री भले आदमी हैं लेकिन कभी-कभी उनको संयम लोढ़ा को चेक करना पड़ता है, कि इधर ही हैं या चले गए. इनको राजनैतिक सलाहकार इसीलिए थोड़ी बनाया है के वो उनको सलाह देंगे. उनको सलाह की क़्या जरुरत है उनसे दुनिया सलाह लेती है. उन्हें तो इसीलिए बनाया की बीच बीच में चैक करते रहे की सब अपने ही है.
कविताओं का किया पाठ
इस दौरान डॉ. कुमार विश्वास ने "है नमन उनको" की शानदार देशभक्ति प्रस्तुति दी. साथ कई अन्य कविताओं का भी पाठ किया. कार्यक्रम के दौरान विधायक संयम लोढ़ा, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, एसपी धर्मेंद्र सिंह, एसडीएम अभिषेक सुराणा, पालिका अध्यक्ष जीतू राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.