ETV Bharat / state

सिरोही में जावाल को बनाया गया नया नगरपालिका - नया नगरपालिका

सिरोही के जावाल ग्राम पंचायत को राज्य सरकार द्वारा नगरपालिका बनाया गया है. इस बीच उद्धघाटन समारोह में पहुंचे सिरोही विधायक को कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. विधायक ने कहा कि वे जावाल के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.

Sirohi news, new municipality, Sirohi mla
सिरोही में जावाल को बनाया गया नया नगरपालिका
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 10:14 AM IST

सिरोही. जिले के जावाल ग्राम पंचायत को राज्य सरकार द्वारा नगरपालिका बनाया गया है. जिस पर सिरोही विधायक संयमलोढा ने पालिकाध्यक्ष विक्रम राणा, उपाध्यक्ष नारायण माली, अधिशासी अधिकारी शिवपाल सिंह राजपुरोहित और समस्त पार्षदों और नागरिकों की मौजूदगी में फीता काटकर नवीन नगरपालिका का उद्धघाटन किया गया. उद्धघाटन समारोह से पूर्व विधायक लोढ़ा के जावाल पहुंचने पर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विधायक का भव्य स्वागत किया और जावाल के मुख्य बस स्टैंड पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के मूर्ति पर माला और पुष्प अर्पित कर नवीन नगरपालिका में प्रवेश किया.

सिरोही में जावाल को बनाया गया नया नगरपालिका

साथ ही विधायक लोढ़ा ने जावाल कस्बे के समस्त नागरिकों को इस भव्य स्वागत के लिए बधाई दी. विधायक संयम लोढा ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2018 में जब आपसे वोट मांगने आया था, तब समस्त जनता से कहा था कि अगर आपके आशीर्वाद से विधानसभा में जाऊंगा तो जावाल को नगरपालिका बनाऊंगा. इस बात को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से निवेदन किया. जिस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने इसपर मोहर लगा दी.

वहीं उन्होनें कहा की आने वाले दिनों में नगरपालिका क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों को रोजगार मिलेगा. साथ ही जावाल में महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय भी शुरू किया जाएगा. आने वाले दिनों में जावाल पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करवाना और जावाल में रीको बनाने का लक्ष्य है. ये सौगात भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जावाल वासियों को दिया जाएगा . उन्होंने कहा कि वे जावाल का लगातार विकास करने में हमेशा तत्पर रहेंगे.

यह भी पढ़ें- कलेक्टर को फटकारते हुए बोले मंत्री अशोक चांदना, "यहां सिर्फ मैं नेतागिरी करूंगा, अगर कोई दूसरा करेगा तो मैं उसे बता दूंगा"

कार्यक्रम में हिम्मत सुथार, प्रकाशचंद अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, नगरपालिका के समस्त पार्षद जिसमें केसाराम मेघवाल, फूली देवी घांची, सवाराम घांची, शुशीला कुंवर, पिंकी देवी टेलर, डूंगरसिंह, मंजू कुंवर, कनाराम भील, अनुदेवी मेघवाल, निरमा देवी माली, लीला कुंवर, प्रकाश कुमार मेघवाल, धनाराम मेघवाल, टिंकू देवी मेघवाल, संतोष परमार, पृथ्वीराज सेन, उत्तम घांची, गीता देवी मेघवाल सहित जावाल के नागरिक और कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सिरोही. जिले के जावाल ग्राम पंचायत को राज्य सरकार द्वारा नगरपालिका बनाया गया है. जिस पर सिरोही विधायक संयमलोढा ने पालिकाध्यक्ष विक्रम राणा, उपाध्यक्ष नारायण माली, अधिशासी अधिकारी शिवपाल सिंह राजपुरोहित और समस्त पार्षदों और नागरिकों की मौजूदगी में फीता काटकर नवीन नगरपालिका का उद्धघाटन किया गया. उद्धघाटन समारोह से पूर्व विधायक लोढ़ा के जावाल पहुंचने पर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विधायक का भव्य स्वागत किया और जावाल के मुख्य बस स्टैंड पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के मूर्ति पर माला और पुष्प अर्पित कर नवीन नगरपालिका में प्रवेश किया.

सिरोही में जावाल को बनाया गया नया नगरपालिका

साथ ही विधायक लोढ़ा ने जावाल कस्बे के समस्त नागरिकों को इस भव्य स्वागत के लिए बधाई दी. विधायक संयम लोढा ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2018 में जब आपसे वोट मांगने आया था, तब समस्त जनता से कहा था कि अगर आपके आशीर्वाद से विधानसभा में जाऊंगा तो जावाल को नगरपालिका बनाऊंगा. इस बात को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से निवेदन किया. जिस पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने इसपर मोहर लगा दी.

वहीं उन्होनें कहा की आने वाले दिनों में नगरपालिका क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों को रोजगार मिलेगा. साथ ही जावाल में महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय भी शुरू किया जाएगा. आने वाले दिनों में जावाल पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करवाना और जावाल में रीको बनाने का लक्ष्य है. ये सौगात भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जावाल वासियों को दिया जाएगा . उन्होंने कहा कि वे जावाल का लगातार विकास करने में हमेशा तत्पर रहेंगे.

यह भी पढ़ें- कलेक्टर को फटकारते हुए बोले मंत्री अशोक चांदना, "यहां सिर्फ मैं नेतागिरी करूंगा, अगर कोई दूसरा करेगा तो मैं उसे बता दूंगा"

कार्यक्रम में हिम्मत सुथार, प्रकाशचंद अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पुरोहित, नगरपालिका के समस्त पार्षद जिसमें केसाराम मेघवाल, फूली देवी घांची, सवाराम घांची, शुशीला कुंवर, पिंकी देवी टेलर, डूंगरसिंह, मंजू कुंवर, कनाराम भील, अनुदेवी मेघवाल, निरमा देवी माली, लीला कुंवर, प्रकाश कुमार मेघवाल, धनाराम मेघवाल, टिंकू देवी मेघवाल, संतोष परमार, पृथ्वीराज सेन, उत्तम घांची, गीता देवी मेघवाल सहित जावाल के नागरिक और कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.