सिरोही. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने अनलॉक-2.0 लागू किया गया है. इस अनलॉक में सरकार ने निर्देशित किए है कि प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमा से लगते समस्त जिलों में यातायात को नियंत्रित किया जाए, जिसको लेकर जिले में आबूरोड के मावल चेक पोस्ट पर राजस्थान-गुजरात सीमा पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. इसके चलते सिर्फ पासधारकों को ही राजस्थान से गुजरात की ओर जाने दिया जा रहा है.
इस दौरान जिले के मावल एवं मंडार चेक पोस्ट पर वैध पास या आवश्यक कार्य से जुड़े लोगों को ही राजस्थान से गुजरात की ओर जाने की अनुमति दी जा रही है. मावल चेक पोस्ट पर पर्यटकों के अलावा सभी को पास या मेडिकल होने पर ही गुजरात की सीमा की ओर से जाने दिया जा रहा है. वहीं, चेक पोस्ट से सभी आने-जाने वाले वाहनों के बारे में जानकारी ली जा रही है.
पढ़ें- सिरोही: बीमारी दूर करने के नाम पर भोपा ने विवाहिता से किया दुष्कर्म
इसी प्रकार मंडार चेक पोस्ट पर भी पुलिस जाब्ता लगाकर आने-जाने वाले सभी लोगों की और उनके वाहनों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही उनसे संबंधित जानकारी भी एकत्रित की जा रही है. इन सबके बीच पर्यटक असमंजस कि स्थिति में है. लेकिन पर्यटकों को प्रदेश में आने-जाने की छूट है.