सिरोही. आबूरोड स्थित रीको थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना के बाद मावल चौकी पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है. बरामद शराब हरियाणा से गुजरात भेजी जा रही थी. शराब सीमेंट के कट्टे के नीचे भरी हुई थी.
बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को रीको थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. मुखबीर की सूचना पर रीको थानाधिकारी चंपालाल के नेतृत्व में मावल चौकी के समीप नाकेबंदी की गई. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक को रुकवाया. ट्रक में तलाशी के दौरान 309 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, साथ ही ट्रक में मौजूद दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक इसकी कीमत लगभग 30 लाख है. थानाधिकारी चंपालाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जावेद पुत्र सिकंदर खां निवासी स्वरूपगंज और जाहिद खां पुत्र अनवर खां निवासी आबूरोड को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी है.