ETV Bharat / state

सिरोही में पंजाब से गुजरात जा रही 40 लाख की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार - two accused arrested

सिरोही के आबूरोड में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. यहां नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कंटेनर से करीब 40 लाख की अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Illegal liquor worth 40 lakh seized in Sirohi
Illegal liquor worth 40 lakh seized in Sirohi
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 4:27 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की. साथ ही मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि रविवार को गुजरात सीमा पर मावल चौकी पर एसपी ज्येष्टा मैत्रेयी के निर्देश पर नाकेबंदी चल रही थी. इसी दौरान दौरान एक कंटेनर आया, जो पूरी तरह से सीलबंद था. ऐसे में पुलिस ने कंटेनर चालक को दरवाजा खोल कर अंदर रखे सामान को दिखाने को कहा. इस पर उसने आनाकानी की और न ही संतोषजनक जवाब दे पाया.

इधर, चालक और खालासी के हावभाव से कंटेनर में अवैध सामग्री होने का शक हुआ. इस पर पुलिस ने लॉक खुलवाया. कंटेनर का दरवाजा खोलते ही उसमें से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई. पूछताछ में पता चला कि ये माल पंजाब से गुजरात जा रहा था. मामले में कंटेनर को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें - गुजरात बॉर्डर से सटे रतनपुर में घर पर रेड, 6 लाख की अवैध शराब पकड़ी

शराब की गिनती के दौरान कंटेनर से 586 पेटी पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब मिली है. जिसकी कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं, मौके से बाड़मेर जिले के चौहटन निवासी प्रकाश जाट और बाड़मेर निवासी गणेश जाट को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों से फिलहाल पूछताछ जारी है. गौरतलब है कि गुजरात में शराबबंदी है. ऐसे में अवैध रूप से पंजाब और हरियाणा से शराब भरकर गुजरात ले जाया जाता है. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से ही शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की. साथ ही मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि रविवार को गुजरात सीमा पर मावल चौकी पर एसपी ज्येष्टा मैत्रेयी के निर्देश पर नाकेबंदी चल रही थी. इसी दौरान दौरान एक कंटेनर आया, जो पूरी तरह से सीलबंद था. ऐसे में पुलिस ने कंटेनर चालक को दरवाजा खोल कर अंदर रखे सामान को दिखाने को कहा. इस पर उसने आनाकानी की और न ही संतोषजनक जवाब दे पाया.

इधर, चालक और खालासी के हावभाव से कंटेनर में अवैध सामग्री होने का शक हुआ. इस पर पुलिस ने लॉक खुलवाया. कंटेनर का दरवाजा खोलते ही उसमें से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई. पूछताछ में पता चला कि ये माल पंजाब से गुजरात जा रहा था. मामले में कंटेनर को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें - गुजरात बॉर्डर से सटे रतनपुर में घर पर रेड, 6 लाख की अवैध शराब पकड़ी

शराब की गिनती के दौरान कंटेनर से 586 पेटी पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब मिली है. जिसकी कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं, मौके से बाड़मेर जिले के चौहटन निवासी प्रकाश जाट और बाड़मेर निवासी गणेश जाट को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों से फिलहाल पूछताछ जारी है. गौरतलब है कि गुजरात में शराबबंदी है. ऐसे में अवैध रूप से पंजाब और हरियाणा से शराब भरकर गुजरात ले जाया जाता है. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से ही शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.