ETV Bharat / state

सिरोही के अस्पताल में खराब पड़े वेंटीलेटर के मामले में हाईकोर्ट ने मांगा जवाब - Hearing in the High Court on 6 May

सिरोही के जिला अस्पताल में खराब पड़े 42 वेंटिलेटर के मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजने के साथ जवाब मांगा है. हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 6 मई को तय की गई है.

सिरोही में खराब वेंटिलेटर का मामला , 6 मई को हाईकोर्ट में सुनवाई, कोरोना काल में 42 वेंटिलेटर खराब, Case of junk ventilator in Sirohi,  high court sought an answer from the Rajasthan government,  Hearing in the High Court on 6 May
हाईकोर्ट में राजस्थान सरकार से मांगा जवाब
author img

By

Published : May 4, 2021, 5:48 PM IST

सिरोही. जिले में कोरोना के कहर के बीच चिकित्सा विभाग की लापरवाही सामने आई थी और जिला अस्पताल में लम्बे समय से पड़े 42 वेंटीलेटर खराब पड़े थे. इसका नतीजा यह हुआ की जिला अस्पताल में कोरोना काल के दौरान 100 से अधिक लोगो की मौत हो गई. अब पूरे मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है जिसमे कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार को नोटिस भेजा है और जवाब मांगा है. इस मामले की अगली सुनवाई 6 मई तय की गई है.

हाईकोर्ट में राजस्थान सरकार से मांगा जवाब

अधिवक्ता परीक्षित खरोर ने राजकीय चिकित्सालय सिरोही में आक्सीजन की कमी, वेंटिलेटर के अभाव में हो रही मौतों व अव्यवस्था को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी. जिसपर मंगलवार को सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश महोदय इन्द्रजीत महान्ती और न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर की खण्ड पीठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया और जवाब के लिए अगली सुनवाई दिनांक 6 मई को नियत की.

पढ़ें: ऑक्सीजन-बेड को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

पिछले कुछ दिनों से सिरोही में कोरोना के कारण मौतों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. 42 वेन्टीलेटर जो कई महीनों पहले खरीदे गए थे उनका उपयोग नहीं हुआ है. आक्सीजन की कमी व इनके उपयोग के अभाव मे मौतों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. मौतों का आंकड़ा भी छिपाया गया. जिला अस्पताल में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों के इलाज में की जा रही भारी लापरवाही को रोकने और किसी कोरोना पाॅजीटिव मरीज की आक्सीजन की कमी व लापरवाही के कारण मौतें नहीं हो और उनको सही इलाज मिल सके. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने भी खबर प्रसारित की थी और चिकित्सा विभाग की लापरवाही को उजागर किया था. कोर्ट ने मामले में जिला प्रशासन को भी नोटिस जारी किया है.

सिरोही. जिले में कोरोना के कहर के बीच चिकित्सा विभाग की लापरवाही सामने आई थी और जिला अस्पताल में लम्बे समय से पड़े 42 वेंटीलेटर खराब पड़े थे. इसका नतीजा यह हुआ की जिला अस्पताल में कोरोना काल के दौरान 100 से अधिक लोगो की मौत हो गई. अब पूरे मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है जिसमे कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार को नोटिस भेजा है और जवाब मांगा है. इस मामले की अगली सुनवाई 6 मई तय की गई है.

हाईकोर्ट में राजस्थान सरकार से मांगा जवाब

अधिवक्ता परीक्षित खरोर ने राजकीय चिकित्सालय सिरोही में आक्सीजन की कमी, वेंटिलेटर के अभाव में हो रही मौतों व अव्यवस्था को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी. जिसपर मंगलवार को सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश महोदय इन्द्रजीत महान्ती और न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर की खण्ड पीठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया और जवाब के लिए अगली सुनवाई दिनांक 6 मई को नियत की.

पढ़ें: ऑक्सीजन-बेड को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

पिछले कुछ दिनों से सिरोही में कोरोना के कारण मौतों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. 42 वेन्टीलेटर जो कई महीनों पहले खरीदे गए थे उनका उपयोग नहीं हुआ है. आक्सीजन की कमी व इनके उपयोग के अभाव मे मौतों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. मौतों का आंकड़ा भी छिपाया गया. जिला अस्पताल में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों के इलाज में की जा रही भारी लापरवाही को रोकने और किसी कोरोना पाॅजीटिव मरीज की आक्सीजन की कमी व लापरवाही के कारण मौतें नहीं हो और उनको सही इलाज मिल सके. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने भी खबर प्रसारित की थी और चिकित्सा विभाग की लापरवाही को उजागर किया था. कोर्ट ने मामले में जिला प्रशासन को भी नोटिस जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.