ETV Bharat / state

सिरोही: माउंट आबू में तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश, कई जगह उखड़े पेड़ - Sirohi News

सिरोही जिले में बुधवार को सुबह तेज गर्मी के बाद शाम को मौसम बदला और मूसलाधार बारिश हुई. जिससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली. वहीं प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में जमकर बारिश हुई. जिसके चलते सड़कों पर पानी लबालब हो गया. वहीं तेज अंधड़ के बाद कई जगह सड़कों और पहाड़ों में पेड़ गिरे गए. जिससे माउंट आबू की बिजली चली गई.

Heavy rain in Mount Abu, सिरोही न्यूज, माउंट आबू का मौसम
तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 12:29 AM IST

सिरोही. पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में बुधवार देर शाम को मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया. देखते ही देखते माउंट आबू की वादियों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी. दिन भर तेज गर्मी के बाद हुई बारिश से मौसम में ठंडक आई. साथ ही लोगों को भी गर्मी से राहत मिली.

तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश

बता दें कि, माउंट आबू की वादियों में बुधवार को दिन भर गर्मी पड़ने के बाद शाम को मूसलाधार बारिश हुई. वहीं कई इलाकों में तेज हवाएं भी चली. जिस कारण पेड़ों की सूखी टहनियां देखते ही देखते धराशाई हो गई. माउंट आबू में करीब 10 स्थानों पर तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरे हैं. वहीं माउंट आबू जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जीएसएस के समीप एक बड़ा पेड़ धराशाई हो गया. जिसकी वजह से पूरे माउंट आबू की बिजली चली गई है.

ये पढ़ें: उदयपुर में झमाझम बारिश, तापमान में आई 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

घटना के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पर पहुंच कर जेसीबी की सहायता से गिरे पेड़ों को हटाने का कार्य किया. इलाके में हुई तेज बारिश का असर देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा नुकसान विद्युत लाइनों को हुआ है. इसी बीच विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइनों को दुरुस्त करने में जुटे गए है.

वहीं माउंट आबू के साथ साथ जिले के शिवगंज, स्वरूपगंज, आबूरोड में भी जमकर बारिश हुई. तेज हवाओं के चलते कई जगह टीन शेड उड़ने की घटनाएं भी हुई. बारिश के सड़कों पर पानी बहने लगा और साथ ही मौसम में ठंडक घुल गई.

सिरोही. पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में बुधवार देर शाम को मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया. देखते ही देखते माउंट आबू की वादियों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी. दिन भर तेज गर्मी के बाद हुई बारिश से मौसम में ठंडक आई. साथ ही लोगों को भी गर्मी से राहत मिली.

तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश

बता दें कि, माउंट आबू की वादियों में बुधवार को दिन भर गर्मी पड़ने के बाद शाम को मूसलाधार बारिश हुई. वहीं कई इलाकों में तेज हवाएं भी चली. जिस कारण पेड़ों की सूखी टहनियां देखते ही देखते धराशाई हो गई. माउंट आबू में करीब 10 स्थानों पर तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरे हैं. वहीं माउंट आबू जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जीएसएस के समीप एक बड़ा पेड़ धराशाई हो गया. जिसकी वजह से पूरे माउंट आबू की बिजली चली गई है.

ये पढ़ें: उदयपुर में झमाझम बारिश, तापमान में आई 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

घटना के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पर पहुंच कर जेसीबी की सहायता से गिरे पेड़ों को हटाने का कार्य किया. इलाके में हुई तेज बारिश का असर देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा नुकसान विद्युत लाइनों को हुआ है. इसी बीच विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइनों को दुरुस्त करने में जुटे गए है.

वहीं माउंट आबू के साथ साथ जिले के शिवगंज, स्वरूपगंज, आबूरोड में भी जमकर बारिश हुई. तेज हवाओं के चलते कई जगह टीन शेड उड़ने की घटनाएं भी हुई. बारिश के सड़कों पर पानी बहने लगा और साथ ही मौसम में ठंडक घुल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.