सिरोही. कालंद्री थाना क्षेत्र (Kalandri Police Station Area) में कक्ष गुजरात बनासकांठा (Banaskantha) SOG टीम ने दबिश देकर नकली नोट छापने के संदिग्ध सामान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एसओजी गुजरात ने कालंद्री निवासी शंकरलाल देवासी तथा मंडवारिया निवासी लालाराम देवासी और झालाराम देवासी को गिरफ्तार कर तीनों से पूछताछ जारी है. इनके कब्जे से प्रिंटर मशीन (Printer machine) और जाली नोट बनाने का कागज व स्याही बरामद की गई.
जानकारी के मुताबिक गुजरात के पालनपुर से डीसा के रास्ते में 6 जून को गुजरात SOG टीम ने 7 लाख 68 हजार की नकली नकदी नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. दोनों आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं और नकली नोटों को देने के लिए कार से जा रहे थे. गुजरात एसओजी और क्राइम ब्रांच को इसकी भनक लगने पर कार को रुकवाकर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में नकली नोट मिले. सभी नोट दो-दो हजार रुपए के थे. गिनती करने पर कुल 7 लाख 68 रुपए नकली पाए गए, जिस पर पर आरोपियों से एसओजी ने सख्ती से पूछताछ की.
यह भी पढ़ेंः ISI को सैन्य ठिकानों की अति गोपनीय सूचनाएं देने वाले 2 जासूस गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राजस्थान के सिरोही जिले स्थित कालंद्री से उनको पैसे की डिलीवरी की गई है, जिसे लेकर वे जा रहे थे. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर गुजरात एसओजी की टीम सिरोही पहुंची और कालंद्री थाना क्षेत्र के मंडवारिया और कांलद्री से तीन मुख्य सरगनाओं सहित नकली नोट छापने की मशीन, प्रिंटर और अन्य सामान जब्त किया.
जानकारी में सामने आया कि अभी पूरे गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी गुजरात एसओजी तलाश कर रही है. वहीं पूरी कार्रवाई के बाद सिरोही पुलिस और राजस्थान एसओजी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सिरोही में इतनी बड़ी मात्रा में नकली नोट का कार्य चलने की खबर पुलिस और प्रशासन को क्यों नहीं थी. क्या सिरोही पुलिस की मिलीभगत से सब चल रहा था या पुलिस की मुखबिरी फेल साबित हुई? इन सब सवालों के जवाब पुलिस को सामने आकर देने होंगे.