ETV Bharat / state

सिरोही : दलित किशोरी से दुष्कर्म के बाद हैवान ने जहर भी पिलाया, पुलिस पर भी गंभीर आरोप

सिरोही जिले के अनादरा थाना क्षेत्र में दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसे जहरीला पदार्थ पिलाने का मामला सामने आया है. इस मामले में आबूरोड-पिंडवारा विधायक ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

सिरोही में दुष्कर्म, sirohi news
नाबालिग के साथ दुष्कर्म
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 10:35 PM IST

सिरोही. जिले के अनादरा थाने में एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म करने और उसके बाद विषाक्त पदार्थ पिलाने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है. वहीं पीड़िता का उपचार जारी है. क्षेत्रीय विधायक और आबूरोड पालिका अध्यक्ष ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म

किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी मिलने पर आबूरोड-पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, आबूरोड पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल और भाजपा नेता प्रवीण राठौड़ अस्पताल पहुंचे और पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

वहीं विधायक गरासिया ने सिरोही पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. विधायक ने आरोप लगाया है कि ये घटना 18 फरवरी की है, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी 28 फरवरी को मिली. जब 10 दिन बाद मीडिया को मामले की जानकारी हुई, तब पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़िता से मिली.

पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही जांच कर ऐसे जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों को सजा दी जाए.

ये पढ़ेंः सिरोही: पार्षद पर हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

जानकारी के मुताबिक सिरोही जिले के अनादरा थाना क्षेत्र में एक कृषि कुएं पर काम करने वाली किशोरी से 18 फरवरी को दुष्कर्म किया गया. जिसके बाद पीड़िता को जहर पिलाया गया. कुएं पर बेहोश पड़ी किशोरी को परिजन स्थानीय राजकीय अस्पताल ले गए, लेकिन वहां चिकित्सकों ने कोई उपचार नहीं किया और आगे रेफर कर दिया.

वहीं 10 दिन बाद सिरोही पुलिस को पूरे मामले की जानकारी मिली है. जिसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर एक नामजद युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है.

जहर पिलाए जाने के कारण किशोरी अबतक अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल पीड़िता की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं घटना को लेकर पीड़िता के परिजन और पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.

सिरोही. जिले के अनादरा थाने में एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म करने और उसके बाद विषाक्त पदार्थ पिलाने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है. वहीं पीड़िता का उपचार जारी है. क्षेत्रीय विधायक और आबूरोड पालिका अध्यक्ष ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म

किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी मिलने पर आबूरोड-पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, आबूरोड पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल और भाजपा नेता प्रवीण राठौड़ अस्पताल पहुंचे और पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

वहीं विधायक गरासिया ने सिरोही पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. विधायक ने आरोप लगाया है कि ये घटना 18 फरवरी की है, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी 28 फरवरी को मिली. जब 10 दिन बाद मीडिया को मामले की जानकारी हुई, तब पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़िता से मिली.

पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही जांच कर ऐसे जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों को सजा दी जाए.

ये पढ़ेंः सिरोही: पार्षद पर हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

जानकारी के मुताबिक सिरोही जिले के अनादरा थाना क्षेत्र में एक कृषि कुएं पर काम करने वाली किशोरी से 18 फरवरी को दुष्कर्म किया गया. जिसके बाद पीड़िता को जहर पिलाया गया. कुएं पर बेहोश पड़ी किशोरी को परिजन स्थानीय राजकीय अस्पताल ले गए, लेकिन वहां चिकित्सकों ने कोई उपचार नहीं किया और आगे रेफर कर दिया.

वहीं 10 दिन बाद सिरोही पुलिस को पूरे मामले की जानकारी मिली है. जिसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर एक नामजद युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है.

जहर पिलाए जाने के कारण किशोरी अबतक अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल पीड़िता की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं घटना को लेकर पीड़िता के परिजन और पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 1, 2020, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.