सिरोही. जिले का आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ रेप के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. गैंगरेप की जांच पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार कर रहे हैं. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार आबू रोड थाने में पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग पुत्री शनिवार को स्कूल गई थी. जो शाम तक नहीं आई. जब वह घर आई तो उसने अपनी आप बीती सुनाई और कहा कि तीन युवकों ने उस उसके साथ गैंग रेप किया है. जिस पर पीड़िता के पिता ने आबू रोड सदर थाने में मामला दर्ज करवाया.
मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे. मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार सैन ने घटनास्थल का जायजा लिया और मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए. साथ ही पीड़िता का मेडिकल करवाया. जिसके बाद पुलिस ने मामले में फरार चल रहे तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- कृषि और पशुपालन में स्वरोजगार की व्यापक संभावनाएं, विशेषज्ञों ने दिए टिप्स
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी मोरथला निवासी रवि उर्फ रमेश, गांधीनगर निवासी दिनेश कुमार और अंकेश उर्फ करण बैरवा को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.