सिरोही. जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के झाड़ोली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें तीन युवतियों और एक विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. घटना में तीनों युवतियों की मौत हो गई, वहीं विवाहिता का गंभीर हालात में उपचार जारी है. तीनों युवतियां और विवाहित आपस में ननद और भाभी हैं.
जानकारी के अनुसार जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में झाड़ोली गांव में बुधवार को तीन युवतियों और एक विवाहिता द्वारा विषाक्त पदार्थ खाने की घटना हुई है. आनन-फानन में परिजनों उनको अस्पताल ले गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. इस हादसे में तीनों ननद की मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने पर पिंडवाड़ा थानाधिकारी सुमेर सिंह इन्दा अस्पताल पहुंचे. विवाहित महिला गर्भवती बताई जा रही है, जिसका गंभीर हालात में उपचार जारी है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कल्याणमल मीणा अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में आवश्यक जानकारी ली.
पढ़ेंः उदयपुर: विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पति पर हत्या का आरोप
वहीं घटना के कारणों के बारे अब तक कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है की आपसी कलह की वजह से हो सामूहिक खुदकुशी का कदम उठाया हो. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है और गंभीर अवस्था में विवाहिता का उपचार चल रहा है. मृतक में तीन बहनें झाड़ोली निवासी कालूराम घाण्ची की पुत्री पुष्पा, सकुंतला, उषा और गंभीर अवस्था में उपचाररत गोपाल राम की पत्नी जोशना है.