सिरोही. जिले के आबूरोड निवासी सिवाना के पूर्व विधायक टीकमचंद कांत के बेटे सुनीश कांत ने शुक्रवार को खुदकुशी की कोशिश की. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए गुजरात के पालनपुर रेफर कर दिया गया. मामले में शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा ने बताया कि आबूरोड निवासी सुनीश कांत का दो-तीन दिन पहले उनकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद उसकी पत्नी बेटे के साथ पीहर अहमदाबाद चली गई थी.
वहीं, शुक्रवार शाम को कार में बैठे-बैठे सुनीश लाइव आया और उसने अपनी पत्नी से बहुत प्यार करने की बात कही. साथ ही उसने कहा कि वो बिना अपनी पत्नी के नहीं रह सकता है. इसके बाद उसने खुदकुशी की कोशिश की और इसी क्रम में बैंक कॉलोनी स्थित अपनी बहन के घर के पास पहुंचा. हालांकि, समय पर बहन और परिजनों ने उसे देख लिया और उसे आनन-फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे तत्काल गुजरात के पालनपुर रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें - PWD के एक्सईएन ने की आत्महत्या, खुदकुशी से पहले लिखा सुसाइड नोट
इसे भी पढ़ें - शातिर बदमाश कमल राणा पर दस हजार रुपये ईनाम का ऐलान, हत्या सहित 3 दर्जन मामलों में तलाश
गौरतलब है कि सुनीश कांत बाड़मेर जिले के गढ़ सिवाना के पूर्व विधायक टीकमचंद कांत का बेटा है, जो आबूरोड में रहता है. वहीं, उसके फेसबुक लाइव पर आकर आत्महत्या की कोशिश करने की सूचना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया. साथ ही पुलिस और रिश्तेदार उसकी तलाश में जुट गए थे.