सिरोही. जिले के आबू रोड स्थित देलदर में चिकित्सा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे एक झोलाछाप डॉक्टर को पकड़ा हैं. इस दौरान मौके से भारी मात्रा में दवाइयों का जखीरा भी बरामद किया. जिसकी चिकित्सा विभाग द्वारा जांच की जा रही है.
वहीं कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में लोगों की भीड़ जमा हो गई. चिकित्सा विभाग ने मौके से बंगाली डॉक्टर और भारी मात्रा में दवाइयां को लेकर आबुरोड सदर थाना पहुंचे. जहां पर दवाइयों की जांच की गई. दवाइयों में कई प्रतिबंधित दवाईयां भी मिली हैं. साथ ही मौके से पशुओं की दवाएं भी मिली हैं जिनका उपयोग ग्रामीणों के इलाज में उपयोग करने की संभावना जताई जा रही है.
पढ़े- बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा पर चल सकता है अनुशासन का डंडा, मायावती ने बयान को माना गंभीर
चिकित्सा विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में मौके से करीब एक लाख से अधिक की दवाइयां बरामद हुई है, जिनकी चिकित्सा विभाग द्वारा जांच की जा रही हैं. वहीं बंगाली चिकित्सक पारितोष दत्ता से भी पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि यह बंगाली डॉक्टर पिछले लंबे समय से देलदर में लोगों का उपचार कर रहा था और ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा था. फिलहाल चिकित्सा विभाग द्वारा की गई कारवाई के बाद क्षेत्र के झोलाछाप चिकित्सकों मे हडकंप मच गया.