सिरोही. आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी कर गुजरात ले जाने वाली शराब की बड़ी खेप बरामद की है. आबकारी विभाग ने मौके से 5 करोड़ से अधिक की शराब बरामद की है. वहीं 11 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
सिरोही जिले में लंबे समय से शराब तस्करी कर गुजरात ले जाने की शिकायत आ रही है थी. जिस पर राज्य की आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब के गोदाम से बड़ी खेप बरामद की है. यह शराब हरियाणा, अरूणाचल प्रदेश, चंडीगढ़ सहित अन्य राज्य की थी, छोटी गाड़ियों के जरिये गुजरात ले जाई जाती है. ये कार्रवाई सिरोही के नेशनल हाइवे पर भूजेला के समीप एक खेत पर की गई. मौके से 6 ट्रक और 9 कारों सहित कुल 15 वाहनों को जब्त किया गया है. यह कार्रवाई 5 जिलों के अधिकारियों ने कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें. जालोर: नाबालिग लड़की का अपहरण कर गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पकड़ी गई शराब की खेप को आबूरोड आबकारी कार्यालय ले जाई गई. यह कार्रवाई सहायक आबकारी आयुक्त राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुई टीम में अलवर के पीओ नारायण सिंह तोमर, भीनमाल पीओ जगदीश विश्नोई, बांसवाड़ा पीओ नरेंद्र सिंह और अजमेर पीओ बंकट सिंह मौजूद रहे.