सिरोही. आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव आज 20 दिसंबर को होगा. भाजपा की तरफ से मगनदान चारण और कांग्रेस की तरफ से भावनीश बारोठ को प्रत्याशी बनाया गया है. अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की जीत लगभग तय है.
पढ़ें:निकाय चुनाव: अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस के 6 मंत्री और 16 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर
क्या कहते हैं आंकड़ें
आबूरोड नगरपालिका में 40 वार्ड हैं. चुनावों में भाजपा ने 21 और कांग्रेस ने 11 और 8 निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी. भाजपा के पास स्पष्ठ बहुमत है. चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पालिका अध्यक्ष के चुनावों में जीते हुए 40 पार्षद मतदान करेंगे. भाजपा अपने 21 पार्षदों के साथ 7 निर्दलीय के साथ का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस 11 पार्षदों के सहारे मैदान में उतरी है. भाजपा के सभी पार्षद अभी बाड़ेबंदी में हैं जो रविवार को सीधे मतदान के लिए पहुंचेंगे. कांग्रेस के खेमे से क्रॉस वोटिंग की संभावना जताई जा रही है. अगर क्रॉस वोटिंग होती है तो कांग्रेस के लिए यह चिंता का विषय होगा.
अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस के 6 मंत्री और 16 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर
राजस्थान में 12 जिलों के 50 निकायों में बोर्ड किसका बनेगा इसका फैसला रविवार को हो जाएगा. कांग्रेस के 4 मंत्रियों और 16 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी. अधिकतर जगह कांग्रेस निर्दलीयों के भरोसे है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के मंत्री और विधायक क्या पार्टी की नैया अध्यक्ष के चुनाव में पार लगा पाएंगे.