सिरोही. प्रदेश भर में कोरोना वायरस को लेकर भय के माहौल के बीच आबूरोड ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी गौतम मुरारका ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश चीन, ईरान, इटली और अन्य देशों से आने वाले पर्यटकों को होटल, धर्मशाला और संस्थानों में अलग से रूम देकर उनकी जांच हो. उनसे लोग उचित दूरी बनाए रखें. साथ ही ऐसे देशों से आने वाले पर्यटकों द्वारा छुई गई चीजों की सही तरीके से सफाई हो, जिससे वायरस फैल ना सके.
पढ़ें- राजस्थान में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव, 28 फरवरी को दुबई से लौटा था मरीज
उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए नियमित दवाई ही कारगर है. वहीं, वायरस से प्रभावित लोगों की बात करें तो 60 साल से अधिक के लोग, जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, यह उन्हें जल्दी चपेट में लेता है. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में आने समय मे वायरस खुद ही समाप्त हो जाएगा, क्योंकि यह वायरस 25 डिग्री से अधिक तापमान वाले क्षेत्र में नष्ट हो जाते हैं.