सिरोही. गुरुवार को जिला कलेक्टर ने ग्रामीण इलाकों का दौरा किया. कलेक्टर ने गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया. इस दौरान एसबीआई बैंक शाखा के बाहर भीड़ देखकर जिला कलेक्टर ने बैंक प्रबंधन को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने आम लोगों को मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने की अपील की. बिना मास्क लगाए बैठे दुकानदारों को मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी और जो ग्राहक बिना मास्क लगाए आए उसको सामान नहीं देने को कहा.
गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश भर में कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की शुरुआत 21 जून से की गई थी. यह अभियान 7 जुलाई तक चलेगा. इसके अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में बताया जा रहा है.
पढ़ें: श्रीगंगानगर में कोरोना जागरूकता के लिए लगी फोटो प्रदर्शनी, किया जा रहा अवलोकन
कोरोना से बचाव के लिए क्या करें?
कोरोना वायरस की वैक्सीन अभी बाजार में नहीं आई है. इसलिए बचाव ही इसका सबसे बड़ा उपचार है. अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र के अनुसार जिन चीजों का इस्तेमाल हम डेली लाइफ में ज्यादा करते हैं जैसे- कुर्सी, मेज, स्विच, दरवाजों को रोजाना साफ करें. कोरोना वायरस से बचाव के लिए साबुन से हाथ रगड़ कर धोएं और वहीं सैनिटाइजर इस्तेमाल करें जिसमें 60 प्रतिशत एल्कोहल की मात्रा हो. खांसी, जुकाम होने पर टिश्यू का इस्तेमाल करें.