सिरोही. जिले के ग्रामीण अंचलों में सोमवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और एसपी कल्याणमल मीणा ने दौरा किया. उन्होंने कोरोना महामारी के चलते चल रहे लॉकडाउन के बारे में जानकारी लेते हुए लोगों को घरों में रहकर नियमों का पालन करने की अपील की.
सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने ईसरा, केर, मांडवाड़ा, नितोड़ा और सरूपगंज का निरक्षण किया. जिला कलेक्टर और एसपी ने अपने दौरे के दौरान लोगों को मिल रहे राशन किट के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि लोगों का ध्यान रखा जाए साथ ही जिन्हे राशन किट नहीं मिल रहा है उन्हें उपलब्ध करवाए जाने की बात कही.
पढ़ें- SPECIAL: लॉकडाउन की मार, फूल और किसानों के चेहरे दोनों मुरझाए
कलेक्टर सरूपगंज के सुभाष सर्कल पहुंचे, जहां उन्होंने हेड कांस्टेबल परबत सिंह से लॉकडाउन के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि लोगों की ओर से नियमों का पालन किया जाए. जिससे इस महामारी से बचा जा सके. इस दौरान एसडीएम जयपाल सिंह राठौर, बीडीओ हनुवीर विश्नोई, सीएमएचओ राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक किशोर सिंह चौहान, भावरी उप तहसीलदार गणपतसिंह चोहान, सरूपगंज थानाधिकारी भवरलाल चौधरी और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी एसपी शर्मा सहित अधिकारी मौजूद रहें.
इसी तरह सिरोही अतिरिक्त जिला कलेक्टर रिछपाल सिंह बुरड़क और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू ने भी सोमवार को ग्रामीण अंचलों का दौरा किया. जहां उन्होंने लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील की. अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सरूपगंज, आबूरोड, मावल, सुरपगला सहित कई ग्रामीण इलाकों और कस्बे में पैदल घूमकर लोगों को घरों में रहने की पालना की.