सिरोही. आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के मानसरोवर में चल रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन 7 सत्रों आयोजित हुए. जिसमें विशेष रूप से 4 सत्रों में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मंथन हुआ. यह रैली कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकलेगी. इसमें पदाधिकारियों को किस प्रकार से जिम्मेदारी दी जाएगी, यात्रा का रूट क्या रहेगा, इसे लेकर चर्चा (Discussion on Bharat Jodo Yatra) हुई.
दूसरे दिन चलने वाले सत्र में गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा सहित गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. वे आगामी गुजरात चुनावों की रुपरेखा और इसमें सेवादल की भागीदारी को लेकर चुनावी प्रबंधन और जिम्मेदारी को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. सेवादल के प्रशिक्षण शिविर में देशभर के 700 पदाधिकारी भाग ले रहे है. ये पदाधिकारी प्रशिक्षण के बाद जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां विधानसभावार अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत ने कहा कि चुनावों में कांग्रेस के साथ अब सेवादल मुख्य भूमिका में रहेगा. उसको लेकर सेवादल के देशभर के पदाधिकारी प्रशिक्षण ले रहे हैं.
पढ़ें: Congress Seva Dal Training Camp : देश में संघी शासकों के खिलाफ नई आवाज की जरूरत : लालजी भाई देसाई
गहलोत का दौरा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर आबूरोड रहेंगे. इस दौरान वे कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण शिविर और ब्रह्माकुमारीज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री बुधवार को स्पेशल विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से आबूरोड के मान सरोवर में आयोजित सेवादल के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में भाग लेंगे. सीएम शाम को ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की विजिट करेंगे. बुधवार को शिविर के समापन सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.