सिरोही. जिले के कालन्द्री थाना क्षेत्र के सिलोइया गांव में बस स्टैंड के पास एक युवक का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही कालन्द्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पहली नजर में मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की लेकिन मृतक के कपड़े नहीं मिले. पुलिस ने शव को सीएचसी मोर्चरी में रखवा दिया.
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान हरी गोस्वामी के रूप में हुई है जो बीकानेर का रहने वाला था. वह पिछले काफी समय से कालन्द्री क्षेत्र में मजदूरी का काम करता था. पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं. इससे पता चलता है कि किसी भारी पत्थर से युवक पर हमला किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए रेवदर सीओ नरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के पास एक शेड में युवक का शव नग्न अवस्था में मिलने की जानकारी मिली थी. मृतक की पहचान कर ली गई है.
पढ़ें: भरतपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
भरतपुर के कामां में शनिवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद पीहर पक्ष वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की. थानाधिकारी धर्मेंद्र दायमा ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के गांव बिलग निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दो पुत्रियों की शादी कामां थाना क्षेत्र के गांव पालड़ी में करीब 3 वर्ष पहले की थी. शनिवार दोपहर को पीहर पक्ष के लोगों ने सूचना दी कि उनकी पुत्री जास्तीना की दहेज के लिए ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. इसके बाद कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया.