ETV Bharat / state

Crude oil theft in Sirohi: पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज - crude oil pipeline in Sirohi

गुजरात के मुंद्रा से पानीपत जाने वाली क्रूड ऑयल की पाइपलाइन में सेंधमारी कर चोरी का मामला सिरोही में पकड़ा गया है. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया (Crude oil theft case filed in Sirohi) है.

Crude oil theft in Sirohi, case filed against unknown thief
Crude oil theft in Sirohi: पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 5:51 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना में गुजरात के मुंद्रा से पानीपत जाने वाली क्रूड ऑयल की पाइपलाइन में सेंधमारी की घटना का पर्दाफाश हुआ है. सदर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए किवरली गांव में एक खेत से जा रही पाइपलाइन में वॉल्व लगाकर क्रूड ऑयल की चोरी पकड़ी है. मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला, जिसपर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू की गई है.

मामले में खेत मालिक की भूमिका के बारे में जांच की जा रही है. सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र से जाने वाली आईओसी पाइपलाइन से क्रूड ऑयल की चोरी हो रही है. जिसपर पूरे क्षेत्र से गुजरने वाली पाइपलाइन पर नजर रखी जा रही थी. शुक्रवार शाम को पेट्रोलिंग गार्ड भुराराम ने सूचना दी कि मुंद्रा पानीपत पाइपलाइन में किवरली स्थित एक खेत में गड्डा है. गड्डे के आसपास क्रूड ऑयल फैला हुआ है. सूचना पर आईओसी के अधिकारी पप्पू व कन्‍हैया लाल मीना लोकेशन पर पहुचें.

पढ़ें: पाली: क्रूड ऑयल चोरी मामले में फरार चल रहे सेंदड़ा थाना प्रभारी पेमाराम निलंबित

लोकेशन पर पहुंचने के बाद देखा गया कि अरण्‍डी की फसल उगी हुई थी. खेत के बीच में तीन छोट-छोटे ताजा गढ्ढे खोदे हुए हैं. इन गड्डों में क्रूड ऑयल भरा हुआ था और आसपास ऑयल बिखरा हुआ भी था. सूचना पर सदर थानाधिकारी मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और वॉल्व के लीकेज को बन्द किया और अज्ञात के खिलाफ पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करने और राष्ट्रीय सम्पति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया. यह पाइपलाइन गुजरात के मुंद्रा से पानीपत जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना में गुजरात के मुंद्रा से पानीपत जाने वाली क्रूड ऑयल की पाइपलाइन में सेंधमारी की घटना का पर्दाफाश हुआ है. सदर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए किवरली गांव में एक खेत से जा रही पाइपलाइन में वॉल्व लगाकर क्रूड ऑयल की चोरी पकड़ी है. मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला, जिसपर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू की गई है.

मामले में खेत मालिक की भूमिका के बारे में जांच की जा रही है. सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र से जाने वाली आईओसी पाइपलाइन से क्रूड ऑयल की चोरी हो रही है. जिसपर पूरे क्षेत्र से गुजरने वाली पाइपलाइन पर नजर रखी जा रही थी. शुक्रवार शाम को पेट्रोलिंग गार्ड भुराराम ने सूचना दी कि मुंद्रा पानीपत पाइपलाइन में किवरली स्थित एक खेत में गड्डा है. गड्डे के आसपास क्रूड ऑयल फैला हुआ है. सूचना पर आईओसी के अधिकारी पप्पू व कन्‍हैया लाल मीना लोकेशन पर पहुचें.

पढ़ें: पाली: क्रूड ऑयल चोरी मामले में फरार चल रहे सेंदड़ा थाना प्रभारी पेमाराम निलंबित

लोकेशन पर पहुंचने के बाद देखा गया कि अरण्‍डी की फसल उगी हुई थी. खेत के बीच में तीन छोट-छोटे ताजा गढ्ढे खोदे हुए हैं. इन गड्डों में क्रूड ऑयल भरा हुआ था और आसपास ऑयल बिखरा हुआ भी था. सूचना पर सदर थानाधिकारी मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और वॉल्व के लीकेज को बन्द किया और अज्ञात के खिलाफ पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करने और राष्ट्रीय सम्पति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया. यह पाइपलाइन गुजरात के मुंद्रा से पानीपत जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.