सिरोही. देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर के साथ ही अब इसके इफेक्ट भी नजर आने लगे हैं. दूसरी लहर से उबरने के बाद लोगों के घरों से बाहर निकलने के बाद पर्यटन स्थलों को रुख किया था, जो अब फिर से थमता नजर आ रहा है. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी इसका असर (Corona In Mount Abu) देखा जा रहा है. दिसम्बर के आखरी सप्ताह में पर्यटकों की अच्छी आवक देखने मिली थी, जो जनवरी के पहले ही सप्ताह में मानो रुक सी गई है.
पर्यटकों में कमी : प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी के मौसम में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती पर पिछले दो सालो से कोरोना का प्रभाव देखने को मिल रहा था. लेकिन अब माउंट आबू में आने वाले पर्यटकों में कमी (tourist decrease in Mount Abu) देखी जा रही है. विकेंड पर जहां होटल अमूमन फुल हुआ करते थे वो अब खाली पड़े हैं. कोरोना के डर से गुजरात सहित अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों में भी काफी कमी देखने को मिली है. माउंट आबू पहुंच रहे कुछ पर्यटक जरुर मास्क और कोरोना गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं पर ज्यादातर पर्यटक बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. वहीं माउन्ट आबू नगरपालिका की ओर से पर्यटन स्थल पर कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर कोई अपील नहीं की जा रही है.
छोटे व्यवसाय पर पड़ रहा है असर
माउंट आबू में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बाद पर्यटन से जुड़े छोटे कारोबारियों पर असर पड़ रहा है. ऐसे में माउंट आबू में पर्यटन से जुड़े छोटे कारोबारी जिसमें टैक्सी संचालक, रेंटल बाइक, फोटोग्राफर, गाइड, ढाबा संचालक, बाबा गाडी सहित कई अन्य छोटे व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं.
होटलों में बुकिंग होने लगी केंसिल
कोरोना की लहर के बीच पूर्व में जिन सैलानियों ने बुकिंग कर रखी थी, वो कैंसिल होने लगी है. माउंट आबू आ रहे पर्यटकों में कमी के चलते होटलों में कमरे अब खाली रहने लगे हैं. जिसके कारण होटल व्यवसायइयों के चेहरे मुरझाये हुए हैं. माउंट आबू में होटल संचालकों की ओर से कोरोना गाइड लाइन की पालना की जा रही है.
यह भी पढ़ें- सिरोही में दर्दनाक हादसा: करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
एक पर्यटक के पॉजिटिव आने के बाद होटल का पूरा स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव
माउंट आबू में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई, जिसमें लापरवाही देखने को मिल रही है. माउंट आबू में एक होटल में एक पर्यटक के पॉजिटिव आने के बाद होटल स्टाफ और संचालक का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें सभी लोग पॉजिटिव आए. चिकित्सा विभाग पर्यटकों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस को पालना करने की अपील कर रहा है पर माउंट आबू में पर्यटकों ने इसको गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. चिकित्सा अधिकारी नवीन ने बताया को माउंट आबू में एक ही दिन में 20 मामले सामने आए, तब तक कुल 30 एक्टिव मामले माउंट आबू में है. चिकित्सा विभाग ने सभी को आइसोलेट किया साथ ही उपचार भी जारी है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान: सिरोही में दिल दहला देने वाली वारदात, जिंदा जल गए 2 बाइक सवार
एसडीएम ने की वैक्सीनेशन और कोरोना गाइड लाइन की अपील
एसडीएम कनिष्क कटारिया ने बताया को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार और स्थानीय प्रशासन सतर्क है. लोगों से वैक्सीन के डबल डोज लगाने और कोरोना गाइडलाइन पालना की अपील की जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते माउंट आबू के पर्यटन पर प्रभाव पड़ा है. पर्यटकों से मास्क लगाने और सोशियल डिस्टेंस की पालना के लिए जागरूक किया जा रहा है.