सिरोही. आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के आवल जीएसएस में संविदाकर्मी की रविवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. पीड़ित परिजन विद्युत विभाग के अधिकारियों पर मामला दर्ज करने और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
ठेकेदारी में काम करता था जीतू मेघवाल : विद्युत विभाग के एक्सईएन (अधिशासी अभियंता) विजय सिंह मीणा ने बताया कि आवल जीएसएस पर ठेकेदारी में काम करने वाले आवल निवासी जीतू मेघवाल जीएसएस पर सुबह करीब 9 बजे काम करते समय करंट लग गया. हादसे के बाद मौके पर मौजूद अन्य कार्मिक ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. विजय सिंह मीणा ने बताया कि मृतक जीतू मेघवाल बीते चार वर्षों से संविदा कर्मचारी के तौर पर काम कर थे.
पढ़ें : Jhalawar Blind Murder Case: ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश ,प्रेम प्रसंग बना निर्मम हत्या का कारण
परिजन और ग्रामीण आक्रोशित : वहीं, घटना के बाद ट्रामा सेंटर पहुंचे परिजन और ग्रामीण आक्रोशित दिखाई दिए. इस दौरान परिजनों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. घटना की जानकारी मिलने पर देलदर तहसीलदार मनोहरसिंह, सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ट्रामा सेंटर पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में मौजूद परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश कर मामला शांत करवाया.
आबूरोड सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने कहा कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी. फिलहाल, शव ट्रामा सेंटर में रखा हुआ है. अस्पताल के बाहर परिजनों की भीड़ मौजूद है. हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर जिला परिषद सदस्य हरीश चौधरी भी पहुंचे. उन्होंने मामले पर प्रशासन से बातचीत की.