सिरोही. बरलूट थाना क्षेत्र में 14 नवंबर को रूपए लेकर तस्कर को छोड़ने का मामले में आईजी नवज्योति गोगाई और एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. तस्कर से सांठगांठ को लेकर तत्कालीन बरलूट थानाधिकारी सीमा जाखड़ और तीन कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया है.
14 नवंबर को बरलूट थाना पुलिस ने डोडा पोस्त से भरी भारी एक कार पकड़ी (doda poppy smuggling in Sirohi) थी. कार्रवाई को बाद तस्कर को भगाने का संदेह होने पर एसपी धर्मेंद्र सिंह ने मामले की जांच की. जिसमें आवश्यक सीसीटीवी फुटेज मिले. जिसमें थानाधिकारी और कांस्टेबल को तस्कर के साथ एक होटल में और पैसे लेकर बस में बैठते हुए देखा (involvement of smugglers and Barloot Police) गया. बस में खुद कांस्टेबल ने तस्कर को बिठाया. मामले में एसपी ने दो दिन बाद ही थानाधिकारी को निलंबित कर दिया था. साथ ही तीन कांस्टेबल ओमप्रकाश, सुरेश और हनुमान को निलंबित कर दिया था.
यह भी पढ़ें. सिरोही : तस्करों और बरलूट पुलिस की सांठगांठ आई सामने, थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबल निलंबित
मामले में पैसे लेकर तस्कर को छोड़ा जाना साबित होने पर आरोपियों को बर्खास्त कर दिया गया. मामले में लिप्त तत्कालीन थानाधिकारी सीमा जाखड़ की फाइल जोधपुर रेंज आईजी को भेजी. जिसपर आईजी नवज्योति गोगाई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीमा जाखड़ को बर्खास्त कर दिया.
3 नवंबर को थी शादी
3 दिन बाद शादी होने वाली सीमा जाखड़ जिले में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर थी. सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि पर इनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स थे लेकिन तस्करों के साथ मिलीभगत और पैसे लेने के आरोप को लेकर उनके फॉलोअर्स में भी अब निराशा देखी जा रही है. शनिवार को सीमा जाखड़ के हाथों में मेहंदी रचने वाली थी पर उससे पहले उनके हाथ में शुक्रवार को बर्खास्त के आदेश आ गए. अब शादी से पहले मायूसी छा गई है.