ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: सिरोही में लोढ़ा की आंधी में बीजेपी साफ, कांग्रेस ने जीती 22 सीटें - सिरोही नगरपरिषद

सिरोही नगर परिषद में निर्दलीय स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव लड़ी थी. संयम लोढ़ा के नेतृत्व में निकाय चुनावों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ और कांग्रेस का बोर्ड बनने का अनुमान है.

sirohi latest news, सिरोही न्यूज, कांग्रेस ने जीती 22 सीटें, Congress won 22 seats,
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 3:29 PM IST

सिरोही. जिले में 35 वार्डों में चुनाव लड़े गए थे, जिसके परिणाम मंगलवार को घोषित हो चुके हैं. बता दें कि 35 वार्डों वाले नगर परिषद में 22 सीटें कांग्रेस, 9 सीटें भाजपा और 4 निर्दलीय प्रत्याशियों को मिली है.

सिरोही नगर परिषद परिणाम में कांग्रेस ने जीती 22 सीटें

माउंटआबू और सिरोही में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिली है. वहीं पिंडवाडा में भाजपा और शिवगंज निर्दलीय अहम भूमिका में आ गए है. परिणामों के बाद अब नगरपरिषद में सभापति को लेकर दांव पेंच शुरू हो गए. सभापति पद की दौड़ की बात की जाए तो महेंद्र मेवाड़ा, अखिलेश मोदी, जितेंद्र ऐरन और मनोज पुरोहित प्रमुख दावेदार है.अब देखना होगा विधायक संयम लोढ़ा किसे सभापति बनवाते हैं.

पढ़ेंः बाड़ेबंदी पर बोले परिवहन मंत्री- बीजेपी के नेताओं को 'राजे' तो मिल नहीं रहीं और कांग्रेस पर सवाल उठा रहे, पहले अपना घर संभाले

जानिए सिरोही नगर परिषद चुनाव के वार्ड 1 से 35 के परिणाम...

वार्ड नंबर विजयी प्रत्याशी पार्टी
वार्ड नंबर1 पिंकी रावल कांग्रेस
वार्ड नंबर 2 महेंद्र मेवाड़ा कांग्रेस
वार्ड नंबर 3 जितेंद्र ऐरन कांग्रेस
वार्ड नंबर 4 कस्तु देवी कांग्रेस
वार्ड नंबर5 मारूफ हुसैन कांग्रेस
वार्ड नंबर अखिलेश मोदी कांग्रेस
वार्ड नंबर7 मगन मीणानन भाजपा
वार्ड नंबर 8 सीतादेव कांग्रेस
वार्ड नबंर 9 गोविंद मा भाजपा
वार्ड नंबर10 गोपाल माली भाजपा
वार्ड नंबर11 सुरेश सगरवंशी भाजपा
वार्ड नंबर12 ज्योति तोलानी कांग्रेस
वार्ड नंबर13 वीसाराम कांग्रेस
वार्ड नंबर14 बालिका देवी कांग्रेस
वार्ड नंबर 15 अनिल सगरवंशी निर्दलीय
वार्ड नंबर 16 अंबा देवी निर्दलीय
वार्ड नंबर 17 गिता पुरोहित भाजपा
वार्ड नंबर 18 राजेंद्र राणा कांग्रेस
वार्ड नंबर 19 मनोज पुरोहित कांग्रेस
वार्ड नंबर 20 अरुण ओझा भाजपा
वार्ड नंबर 21 अनिल कांग्रेस
वार्ड नंबर22 तेजाराम कांग्रेस
वार्ड नंबर 23 भरत कुमार कांग्रेस
वार्ड नंबर 24 अफसाना कौसर कांग्रेस
वार्ड नंबर 25 जितेंद्र सिंघी कांग्रेस
वार्ड नंबर 26 अनिता निर्दलीय
वार्ड नंबर 27 धनपत सिंह निर्दलीय
वार्ड नंबर 28 ईश्वर सिंह कांग्रेस
वार्ड नंबर 29 हंजा देवी भाजपा
वार्ड नंबर 30 प्रकाश कुमार कांग्रेस
वार्ड नंबर 31 प्रवीण राठौड़ भाजपा
वार्ड नंबर 32 निर्मला जाटोलिया कांग्रेस
वार्ड नंबर 33 मणी देवी भाजपा
वार्ड नंबर 34 विक्रम सिंह कांग्रेस
वार्ड नंबर 35 सुधांशु गौड कांग्रेस

सिरोही. जिले में 35 वार्डों में चुनाव लड़े गए थे, जिसके परिणाम मंगलवार को घोषित हो चुके हैं. बता दें कि 35 वार्डों वाले नगर परिषद में 22 सीटें कांग्रेस, 9 सीटें भाजपा और 4 निर्दलीय प्रत्याशियों को मिली है.

सिरोही नगर परिषद परिणाम में कांग्रेस ने जीती 22 सीटें

माउंटआबू और सिरोही में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिली है. वहीं पिंडवाडा में भाजपा और शिवगंज निर्दलीय अहम भूमिका में आ गए है. परिणामों के बाद अब नगरपरिषद में सभापति को लेकर दांव पेंच शुरू हो गए. सभापति पद की दौड़ की बात की जाए तो महेंद्र मेवाड़ा, अखिलेश मोदी, जितेंद्र ऐरन और मनोज पुरोहित प्रमुख दावेदार है.अब देखना होगा विधायक संयम लोढ़ा किसे सभापति बनवाते हैं.

पढ़ेंः बाड़ेबंदी पर बोले परिवहन मंत्री- बीजेपी के नेताओं को 'राजे' तो मिल नहीं रहीं और कांग्रेस पर सवाल उठा रहे, पहले अपना घर संभाले

जानिए सिरोही नगर परिषद चुनाव के वार्ड 1 से 35 के परिणाम...

वार्ड नंबर विजयी प्रत्याशी पार्टी
वार्ड नंबर1 पिंकी रावल कांग्रेस
वार्ड नंबर 2 महेंद्र मेवाड़ा कांग्रेस
वार्ड नंबर 3 जितेंद्र ऐरन कांग्रेस
वार्ड नंबर 4 कस्तु देवी कांग्रेस
वार्ड नंबर5 मारूफ हुसैन कांग्रेस
वार्ड नंबर अखिलेश मोदी कांग्रेस
वार्ड नंबर7 मगन मीणानन भाजपा
वार्ड नंबर 8 सीतादेव कांग्रेस
वार्ड नबंर 9 गोविंद मा भाजपा
वार्ड नंबर10 गोपाल माली भाजपा
वार्ड नंबर11 सुरेश सगरवंशी भाजपा
वार्ड नंबर12 ज्योति तोलानी कांग्रेस
वार्ड नंबर13 वीसाराम कांग्रेस
वार्ड नंबर14 बालिका देवी कांग्रेस
वार्ड नंबर 15 अनिल सगरवंशी निर्दलीय
वार्ड नंबर 16 अंबा देवी निर्दलीय
वार्ड नंबर 17 गिता पुरोहित भाजपा
वार्ड नंबर 18 राजेंद्र राणा कांग्रेस
वार्ड नंबर 19 मनोज पुरोहित कांग्रेस
वार्ड नंबर 20 अरुण ओझा भाजपा
वार्ड नंबर 21 अनिल कांग्रेस
वार्ड नंबर22 तेजाराम कांग्रेस
वार्ड नंबर 23 भरत कुमार कांग्रेस
वार्ड नंबर 24 अफसाना कौसर कांग्रेस
वार्ड नंबर 25 जितेंद्र सिंघी कांग्रेस
वार्ड नंबर 26 अनिता निर्दलीय
वार्ड नंबर 27 धनपत सिंह निर्दलीय
वार्ड नंबर 28 ईश्वर सिंह कांग्रेस
वार्ड नंबर 29 हंजा देवी भाजपा
वार्ड नंबर 30 प्रकाश कुमार कांग्रेस
वार्ड नंबर 31 प्रवीण राठौड़ भाजपा
वार्ड नंबर 32 निर्मला जाटोलिया कांग्रेस
वार्ड नंबर 33 मणी देवी भाजपा
वार्ड नंबर 34 विक्रम सिंह कांग्रेस
वार्ड नंबर 35 सुधांशु गौड कांग्रेस

Intro:सिरोही नगरपरिषद संयम लोढ़ा की आंधी में भाजपा साफ , कांग्रेस ने जीती 22 सीटें
एंकर निकाय चुनावों के परिणाम आज घोषित हो चुके है । सिरोही जिले में माउंट आबू और सिरोही में कांग्रेस कल स्पष्ट बहुमत मिला है वही पिंडवाडा में भाजपा साथ ही शिवगंज निर्दलीय अहम भूमिका में आ गए है । सिरोही नगरपरिषद में कांग्रेस स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में चुनाव लड़ी थी । संयम लोढ़ा के नेतृत्व में निकाय चुनावो में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ और कांग्रेस का बोर्ड बना । 35 वार्डों वाले नगरपरिषद में 22 सीटें कांग्रेस , 9 सीटें भाजपा व 4 निर्दलीय प्रत्याशीयो ने बाजी मारी । Body:नगरपरिषद सिरोही में वार्ड 1 से पिंकी रावल कांग्रेस, वार्ड 2 से महेंद्र मेवाड़ा कांग्रेस, वार्ड 3 से जितेंद्र ऐरन कांग्रेस, वार्ड 4 कस्तु देवी कांग्रेस, वार्ड 5 से मारूफ हुसैन कांग्रेस, वार्ड 6 से अखिलेश मोदी कांग्रेस, वार्ड 7 से मगन मीणा बीजेपी, वार्ड 8 से सीतादेवी कॉन्ग्रेस, वार्ड 9 से गोविंद माली बीजेपी, वार्ड 10 से गोपाल माली बीजेपी, वार्ड 11 से सुरेश सगरवंशी बीजेपी, वार्ड 12 से ज्योति तोलानी कांग्रेस , वार्ड 13 से वीसाराम कांग्रेस , वार्ड 14 से बालिका देवी कांग्रेस, वार्ड 15 से अनिल सगरवंशी निर्दलीय, वार्ड 16 से अंबा देवी निर्दलीय, वार्ड 17 से गीता पुरोहित बीजेपी, वार्ड 18 से राजेंद्र राणा कांग्रेस , वार्ड 19 से मनोज पुरोहित कांग्रेस, वार्ड 20 से अरुण ओझा बीजेपी, वार्ड 21 से अनिल कांग्रेस, वार्ड 22 से तेजाराम कांग्रेस , वार्ड 23 से भरत कुमार कांग्रेस वार्ड 24 से अफसाना कौसर कांग्रेस , वार्ड 25 से जितेंद्र सिंघी कांग्रेस, वार्ड 26 से अनिता निर्दलीय, वार्ड 27 से धनपत सिंह निर्दलीय, वार्ड 28 से ईश्वर सिंह कांग्रेस, वार्ड 29 से हंजा देवी बीजेपी, वार्ड 30 से प्रकाश कुमार कांग्रेस , वार्ड 31 प्रवीण राठौड़ बीजेपी, वार्ड 32 निर्मला जाटोलिया कांग्रेस , वार्ड 33 मणी देवी बीजेपी, वार्ड 34 विक्रम सिंह कांग्रेस , वार्ड 35 सुधांशु गौड कांग्रेस नगर परिषद 35 वार्डों की मतगणना में 22 सीटें कांग्रेस , 9 भाजपा व 4 प्रत्याशियों ने बाजी मारी । Conclusion:परिणामों के बाद अब नगरपरिषद में सभापति को लेकर दांव पैच शुरू हो गए । सभापति पद की दौड़ की बात की जाए तो महेंद्र मेवाड़ा , अखिलेश मोदी, जितेंद्र ऐरन व मनोज पुरोहित प्रमुख दावेदार है । अब देखना होगा विधायक संयम लोढ़ा किसे सभापति बनवाते है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.