सिरोही. जिले में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. हाड़ कंपाती ठंड ने लोगों की धूजणी छूट गई है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं और धुप निकलने के बाद ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. ठंड का सबसे ज्यादा असर माउंट आबू में देखने को मिल रहा है, जहां तापमान में गिरावट दर्ज गई है. सोमवार का न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू का न्यूनतम तापमान लगातार गिरा हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं. घरों में रूम हीटर का उपयोग कर सर्दी से बचने के जतन कर रहे हैं तो कामकाज को लेकर बाहर निकले लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव कर रहे है.
पढ़ें : शीतलहर से कांपा माउंट आबू, पारा पहुंचा -3 डिग्री पर
ठंड का कहर इस कदर है कि अलसुबह पर्यटकों की चहल-पहल से गुलजार रहने वाला नक्कीलेक पर सन्नाटा पसरा रहता है. पर्यटक भी होटलों के कमरों में दुबके रहते हैं. कुछ पर्यटक मौसम का लुत्फ उठाने के लिए निकल रहे हैं व चाय की चुस्कियों और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं.
मैदानी इलाकों और कारों की छत पर जमीं बर्फ : पारे में गिरावट के चलते लोगों की दिनचर्या में असर पड़ा है तो मैदानी इलाकों, घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों की छतों पर बर्फ जमीं पाई गई. साथ ही बाहर रखे सामान पर भी ओस की बूंदें जमा हो गईं, जिससे पर्यटक अठखेलियां करते नजर आए.